Home / Photo Gallery / entertainment /dhaakad and bhool bhulaiyaa 2 enjoy these 7 films and web series released an

एक साथ सिनेमाघरों और OTT पर रिलीज हुईं कई फिल्में और वेब सीरीज, देख लीजिए LIST

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की 'धाकड़' और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की 'भूल भुलैया 2' आज 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुईं. इनके अलावा, 'आरआरआर' और 'जर्सी' जैसी फिल्मों ने सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद अब ओटीटी पर दस्तक दी है. 'पंचायत' और 'एस्केप लाइव' जैसी वेब सीरीज भी ओटीटी पर दिखाई जा रही हैं.

01

'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) और 'धाकड़' (Dhaakad) के अलावा आज 20 मई को कुछ और फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं. इनमें से कुछ फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज के बाद ओटीटी पर दिखाई जा रही हैं. इसके अलावा, दर्शक ओटीटी पर 'पंचायत' जैसी वेब सीरीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

02

आरआरआर: 'आरआरआर' नेटफ्लिक्स और जी5 (Zee5) पर आज 20 मई से स्ट्रीम हो रही हैं. फिल्म हिंदी सहित तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में दिखाई जा रही हैं. 'आरआरआर' जी5 पर वीडियो-ऑन-डिमांड (VoD) विकल्प के तहत उपलब्ध है. इसका मतलब है कि जी5 के सब्सक्राइबर्स को भी फिल्म देखने के लिए भुगतान करना होगा.

03

'पंचायत सीजन 2: 'पंचायत सीजन 2' को 19 मई 2022 को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया था. दर्शक बेसब्री से इस सीजन का इंतजार कर रहे थे. वेब सीरीज में अभिषेक त्रिपाठी के रोल में जितेंद्र कुमार, मंजू देवी के रोल में नीना गुप्ता, बृज भूषण दुबे के रोल में रघुबीर यादव और प्रतीक के रोल में विश्वपति सरकार नजर आ रहे हैं.

04

जर्सी: शाहिद कपूर की फिल्म 'जर्सी' आज 20 मई से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. यह फिल्म इसी नाम की एक तेलुगु फिल्म की रीमेक है. इस फिल्म को 22 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 19.63 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.

05

भूल भुलैया 2: कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' आज 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी 'भूल भुलैया 2' साल 2007 की फिल्म 'भूल भुलैया' की सीक्वल है, जिसमें अक्षय कुमार और विद्या बालन ने लीड रोल निभाया था.

06

धाकड़: कंगना रनौत स्टारर फिल्म 'धाकड़' आज 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को सबसे बड़ी वूमन सेंट्रिक एक्शन फिल्मों में से एक के तौर पर देखा जा रहा है. फिल्म में जहां कंगना रनौत एजेंट अग्नि के रोल में हैं, वहीं एक्ट्रेस दिव्या दत्ता ने अपने कैरेक्टर रोहिणी से तारीफ बटोरी है.

07

चित्रकूट: इस फिल्म का निर्देशन हिमांशु मलिक ने किया है. इस बॉलीवुड फिल्म में कई जाने-माने एक्टर्स ने काम किया है. एक डायरेक्टर के तौर पर, यह हिमांशु कोहली की पहली फिल्म है.

  • 07

    एक साथ सिनेमाघरों और OTT पर रिलीज हुईं कई फिल्में और वेब सीरीज, देख लीजिए LIST

    'भूल भुलैया 2' (Bhool Bhulaiyaa 2) और 'धाकड़' (Dhaakad) के अलावा आज 20 मई को कुछ और फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं. इनमें से कुछ फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज के बाद ओटीटी पर दिखाई जा रही हैं. इसके अलावा, दर्शक ओटीटी पर 'पंचायत' जैसी वेब सीरीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

    MORE
    GALLERIES