मुंबई. फिल्मों में अच्छी कहानी और दमदार मेकिंग का जलवा हमेशा से ही बॉक्स ऑफिस पर रहा है. कुछ कहानियों की खासियत है कि वे किसी भी भाषा में बनें लेकिन दर्शकों को उतना ही मजा देती हैं. बॉलीवुड में ऐसी फिल्मों की लंबी लिस्ट है जिनकी कहानियां साउथ या फिर हॉलीवुड की फिल्मों से कॉपी की गई है. हम आपको बताते हैं ऐसी 5 बॉलीवुड फिल्में जो हॉलीवुड की फिल्मों से कॉपी की गईं. साथ ही ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर भी सुपरहिट रहीं. साल 1990 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म अग्निपथ क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है.
अग्निपथ (Agneepath 1990): साल 1990 में रिलीज हुई अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म अग्निपथ क्लासिक फिल्मों में गिनी जाती है. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 10 करोड़ रुपये के आंकड़े पर दम तोड़ दिया था. जबकि इस फिल्म का बजट 28.5 करोड़ रुपये था. फ्लॉप होने के बाद भी इस फिल्म को काफी पसंद किया गया और इसी टाइटल से साल 2012 में बनी फिल्म अग्निपथ हिट रही थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और संजय दत्त नजर आए थे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये फिल्म स्कार्फेस (Scarface ) की कॉपी बताई जाती है. साल 1983 में रिलीज हुई अलपचीनो (Al Pacino) स्टारर हॉलीवुड फिल्म स्कार्फेस क्राइम फिल्मों की बेस्ट मूवी में गिनी जाती है. अग्निपथ को भी इसी फिल्म का हिंदी कॉपी वर्जन बताया जाता है. (फोटो साभार-Movie poster)
बाजीगर (Baazigar 1993): शाहरुख खान, काजोल और शिल्पा शेट्टी स्टारर फिल्म बाजीगर साल 1993 में रिलीज हुई थी. अब्बास मस्तान डायरेक्टोरल ये फिल्म सुपरहिट रही थी. बाजीगर ने बॉक्स ऑफिस पर 32 करोड़ रुपयों की कमाई की थी. जबकि इस फिल्म का बजट महज 2 करोड़ रुपये था. इस फिल्म की कहानी भी साल 1991 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'अ किस बिफोर डाइंग' (A Kiss Before Dying) से कॉपी बताई जाती है. दोनों ही फिल्मों की कहानी हीरो के इर्द गिर्द घूमती है जो एक करोड़पति व्यक्ति से बदला लेने के लिए उसकी बेटी से प्यार का नाटक करता है. (फोटो साभार-Movie poster)
धमाल (Dhamaal 2007): संजय दत्त, जावेद जाफरी, रितेश देशमुख, अरसद वारसी समेत मल्टी स्टारर फिल्म धमाल साल 2007 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म दर्शकों को गुदगुदाने में कामयाब तो रही थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर कोई खास जलवा नहीं दिखा पाई. हालांकि फिल्म 50 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर हिट रही थी. धमाल फिल्म साल 1963 में आई हॉलीवुड फिल्म It’s a Mad, Mad, Mad, Mad World का हिंदी रीमेक थी. दोनों की कहानी एक मरते हुए व्यक्ति के शब्दों पर टिकी है जिसकी खोज करने के लिए पूरे कलाकार चक्कर काटते हैं. (फोटो साभार-Movie poster)
बागवां (Baghban 2003): अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी और सलमान खान स्टारर फिल्म बागवां साल 2003 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को 20 साल बाद आज भी टीवी पर खूब पसंद किया जाता है. इस फिल्म के डायलॉग्स और कहानी भी सोशल मीडिया पर हॉट टॉपिक रहते हैं. महज 10 करोड़ रुपये के बजट से बनी ये फिल्म 43 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई कर सुपरहिट रही थी. हालांकि इस फिल्म को भी साल 1933 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'मेक वे फॉर टोमॉरो' (Make Way For Tomorrow) से इंस्पायर माना जाता है. दोनों ही फिल्मों की कहानी का प्लॉट एक ही है. (फोटो साभार-Movie poster)
ऐतराज (Aitraaz 2004): अक्षय कुमार और करीना कपूर स्टारर फिल्म ऐतराज साल 2004 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को हॉलीवुड की फिल्म 'डिस्क्लोजर' (Disclosure) का कॉपी बताया जाता है. दोनों ही फिल्मों की कहानी का प्लॉट एक जैसा है. (फोटो साभार-Movie poster)