Home / Photo Gallery / entertainment /dharmendra jeetendra and amitabh bachchan gave maximum hit films pathaan actor shah rukh k...

सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST

Which actor has the most hits in Bollywood : 'पठान' से जबरदस्त वापसी करके शाहरुख खान ने बता दिया है कि उन्हें बॉलीवुड का किंग खान क्यों कहा जाता है. हालांकि जब सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने वाले एक्टर्स की बात आती है, तो उनका नाम टॉप पर नहीं आता. बॉलीवुड में सफल फिल्में देने के मामले में कुछ एक्टर्स उनसे आगे हैं.

01

नई दिल्ली: हिंदी फिल्मों में कई सितारे आए और गए, लेकिन कुछ सदाबहार हैं. इनमें से कुछ फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं, पर अपने काम और जिंदगी की वजह से लोगों की संवेदनाओं का हिस्सा बने हुए हैं. वे हिट फिल्में देने के मामले में सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार पर भी भारी हैं.

02

धर्मेंद्र ने फिल्म ‘फूल और पत्थर’ से डेब्यू किया था. हिट फिल्में देने के मामले में धर्मेंद्र बॉलीवुड के सरताज हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने 60 साल लंबे करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और 93 सुपरहिट फिल्में दीं.

03

जितेंद्र ने 200 से ज्यादा फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया, जिनमें से 69 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं. (फोटो साभार: Instagram@sonytvofficial)

04

अमिताभ बच्चन ने पहली ही फिल्म से अपना जलवा दिखा दिया था. वे करीब 200 फिल्मों में नजर आ चुके हैं, इनमें से 63 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हैं. (फोटो साभार:amitabhbachchan/Instagram)

05

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान करोड़ों लोगों के दिलों में बसते हैं. खबरों की मानें, तो 57 साल के शाहरुख खान करीब 106 फिल्मों में नजर आए हैं, जिनमें से 61 बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं. (फोटो साभारः Twitter)

06

मिथुन चक्रवर्ती ने अपने पूरे करियर में 350 से ज्यादा फिल्में की हैं, जिनमें से 268 फिल्मों में लीड रोल निभाया था. इनमें से 58 फिल्में ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखने में सफल रहीं.

07

हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना 120 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए थे, जिनमें से 57 सुपरहिट मानी जाती हैं. (फोटो साभार: Movies N Memories/twitter)

08

अक्षय कुमार की दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं. उन्होंने 130 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, पर सिर्फ 43 ही सफल रहीं.

09

सलमान खान 80 से ज्यादा फिल्मों में नजर आए, जिनमें से 40 से ज्यादा फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल हो पाईं.

10

ऋषि कपूर को दर्शक 127 फिल्मों में देख चुके हैं, जिनमें से 35 फिल्में ही सुपरहिट रहीं. (फोटो साभार-Instagram@neetu54)

11

विनोद खन्ना ने करीब 131 फिल्मों में अपना जलवा दिखाया, जिसमें से 44 ही हिट हो पाईं.

12

दिलीप कुमार ने सिर्फ 57 फिल्मों में काम किया था, जिनमें से 34 फिल्में सुपरहिट रहीं.

  • 12

    सबसे ज्यादा हिट फिल्में देने में शाहरुख खान से आगे हैं ये 3 सुपरस्टार, चौंका देगा तीसरा नाम, देखें LIST

    नई दिल्ली: हिंदी फिल्मों में कई सितारे आए और गए, लेकिन कुछ सदाबहार हैं. इनमें से कुछ फिल्मों में सक्रिय नहीं हैं, पर अपने काम और जिंदगी की वजह से लोगों की संवेदनाओं का हिस्सा बने हुए हैं. वे हिट फिल्में देने के मामले में सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार पर भी भारी हैं.

    MORE
    GALLERIES