इन बॉलीवुड स्टार्स ने पहली पत्नी को नहीं दिया तलाक, गुपचुप रचा ली दूसरी शादी, चौंका देगा तीसरा नाम

मुंबई. बॉलीवुड में प्यार तकरार और शादी के बाद तलाक की खबरें आम रहती हैं. बॉलीवुड के कई सितारे 1 नहीं बल्कि 3 बार शादी कर चुके हैं. इनमें से कई सितारों ने एक शादी करने के बाद गुचपुच तरीके से दूसरी शादी कर डाली थी. उस दौर में शादी जैसी चीजें छिपाई जा सकती थी. हालांकि अब किसी भी स्टार के लिए अपनी शादी छिपाना इतना आसान काम नहीं है. लेकिन 70, 80 और 90 के दशक के कई स्टर्स शादी-शुदा होने के बाद भी इश्क लड़ा चुके हैं. इन सितारों में दिलीप कुमार से लेकर राज बब्बर तक शामिल हैं. ये सितारे शादीशुदा होने के बाद भी दूसरी महिला के प्यार में पड़ गए और गुपचुप तरीके से शादी रचा ली. इनमें से तीसरा नाम चौंकाने वाला है.

First Published: