राज बब्बर: बॉलीवुड अभिनेता राज बब्बर 80 और 90 के दशक के बड़े हीरे रहे हैं. राज बब्बर ने साल 1977 में बॉलीवुड में 'किस्सा कुर्सी का' फिल्म से डेब्यू किया था. अपने डेब्यू से पहले ही राज बब्बर ने 1975 में नादिरा जहीर से शादी कर ली थी. साल 1982 में आई फिल्म 'भीगी पलकें' के सेट पर राज की मुलाकात स्मिता पाटिल से हुई थी. स्मिता को देखते ही राज प्यार कर बैठे थे. शादीशुदा होने के बाद भी राज बब्बर ने गुपचुप तरीके से स्मिता पाटिल से 1985 में शादी कर ली थी. शादी के चंद महीनों बाद ही स्मिता पाटिल का 1986 में निधन हो गया था. स्मिता के निधन से राज बब्बर पूरी तरह टूट गए थे. इसके बाद राज फिर से अपनी पुरानी पत्नी नादिरा जहीर के साथ रहने लगे थे.
धर्मेंद्र: बॉलीवुड के हीमेन रहे धर्मेंद्र का करीब 4 दशकों तक बॉलीवुड में डंका बजता रहा. धर्मेंद्र ने अपने करियर के शुरुआत में स्टार्डम का एक भयानक दौर भी देखा. धर्मेंद्र के लिए देशभर से मिला लेडीलव आज भी अनोखा है. जवानी के दिनों में धर्मेंद्र देशभर की लड़कियों का दिल आ जाया करता था. धर्मेंद्र खुद भी आशिक मिजाज इंसान रहे हैं. साल 1954 में धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से शादी कर ली थी. शादी के करीब 6 साल बाद धर्मेंद्र ने 1960 में अपने करियर की शुरुआत की थी. साल 1960 में रिलीज हुई फिल्म 'दिल भी तेरा हम भी तेरे' फिल्म से जरिए धर्मेंद्र ने फिल्मों में अपनी पारी शुरू की. इसके बाद साल 1966 में रिलीज हुई फिल्म 'फूल और पत्थर' से धर्मेंद्र स्टार बन गए थे. शादी के बाद भी धर्मेंद्र के अफेयर की खबरें मीडिया में छाईं रहती थीं. साल 1975 में आइकॉनिक फिल्म शोले के सेट पर धर्मेंद्र का दिल हेमा मालिनी पर आ गया था. इस फिल्म से दोनों की प्रेमकहानी की शुरुआत हुई और 1980 में हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली.
दिलीप कुमार: बॉलीवुड के सुपरस्टार रह चुके दिलीप कुमार ने भी बिना बताए गुपचुप दूसरी शादी कर ली थी. दिलीप कुमार ने पहली साल 1966 में सायरा बानो के साथ की थी. इसके बाद दिलीप कुमार को हैदराबाद की रहने वाली आसमा साहिबा से प्यार हो गया. इसके बाद दिलीप कुमार ने 1981 में चुपचाप आसमा से दूसरी शादी कर ली. हालांकि दोनों का रिश्ता महज 2 साल ही मुकम्मल रह पाया और 1983 में दोनों ने तलाक ले लिया. इसके बाद सायरा बानो ने दिलीप कुमार का उम्र भर साथ दिया और अंत तक उनके पास रहीं.
उदित नारायण: बॉलीवुड में 90 के दशक के सिंगर्स में स्टार गिने जाने वाले उदित नारायण की लवलाइफ भी काफी रोचक रही है. उदित नारायण ने सबसे पहले शादी की थी साल 1984 में. रंजना नाम की महिला को अपना जीवन साथी चुना. इसके 1 साल बाद ही 1986 में उदित नारायण ने दीपा से दूसरी शादी रचा ली. दीपा से ही उन्हें बेटा आदित्य नारायण हुए. साल 2006 में उदित नारायण की पहली पत्नी रंजना झा ने खुद को उदित नारायण की पत्नी बताया था. हालांकि पहले उदित ने अपनी शादी से नानुकर भी करने की सोची. बाद में उन्होंने शादी को स्वीकार लिया और पैसे देने भी शुरू कर दिए.
सलीम खान: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के पिता सलीम खान भी बॉलीवुड में एक्टर बनने का ख्वाब लिए मुंबई आए थे. सलीम खान ने बॉलीवुड में मॉडलिंग के बाद एक्टर के तौर पर अपनी किस्मत आजमाई. हालांकि बाद में सलीम खान ने अभिनय छोड़कर फिल्ममेकिंग करने का फैसला लिया और स्क्रिप्ट राइटर बन गए. सलीम खान की जावेद अख्तर से जोड़ी भी काफी फेमस रही. सलीम खान अपने करियर से ज्यादा अपनी लवलाइफ को लेकर भी चर्चा में रहे हैं. सलीम खान ने साल 1964 में सुशीला चरक से शादी की थी. जिनसे सलीम को तीन बेटे और 1 बेटी भी हुई. जिनमें सलमान, अरबाज और सोहिल खान के साथ अलविरा खान के नाम शामिल हैं. वहीं साल 1981 में सलीम खान ने हेलेन से भी दूसरी शादी कर डाली.
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा