Home / Photo Gallery / entertainment /दीया मिर्जा ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, शेयर किए प्रीमैच्योर डिलीवरी और मदरहुड के एक्सपीरिएंस, देखें Photos...

दीया मिर्जा ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, शेयर किए प्रीमैच्योर डिलीवरी और मदरहुड के एक्सपीरिएंस, देखें Photos

दीया मिर्जा ने इंस्टाग्राम (Dia Mirza Instagram) पर अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान की तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने एक इमोशनल नोट भी शेयर किया है. इन नोट में उन्होंने बेटे को अपनी ताकत बताया है. उन्होंने प्रीमैच्योर डिलीवरी, अपने मदरहुड के अनुभवों के बारे में भी बताया है.

01

दीया मिर्जा ने कुछ घंटे पहले अपनी कई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. ये तस्वीरें उनके प्रेग्नेंसी के दौरान की हैं. इन तस्वीरों को उनके पति वैभव रेखी ने क्लिक की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दीया ने अपने मदरहुड के अनुभवों के बारे में बताया है. उन्होंने बेटे अव्यान आजाद रेखी को अपनी ताकत बताया है. (फोटो साभारः Instagram @diamirzaofficial)

02

दीया मिर्जा को इन तस्वीरों में स्लीवलेस प्रिंटेड मैक्सी ड्रेस में देखा जा सकता है. उन्होंने उनके पीछे काफी हरियाली देखने को मिल रही है. इसमें वह काफी खूबसूरत लग रही हैं. (फोटो साभारः Instagram @diamirzaofficial)

03

दीया मिर्जा इस तस्वीर में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं और कैमरे की तरफ मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं. उन्होंने मां बनने को नैचर का सबसे बेस्ट गिफ्ट बताया है. (फोटो साभारः Instagram @diamirzaofficial)

04

दीया मिर्जा ने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मां बनना, नैचर ने मुझे सबसे अच्छा गिफ्ट दिया है. हर पल रोशनी और खुशियों से भर गया है!" (फोटो साभारः Instagram @diamirzaofficial)

05

दीया मिर्जा ने आगे लिखा,"जब से मुझे पहली बार पता चला कि मैं प्रैंग्नेंट थी, तब से लेकर अब तक के हर पल तक... ऐसा लगता है कि प्रकृति मुझे जादुई अंदाज में नजर आ रही है." (फोटो साभारः Instagram @diamirzaofficial)

06

दीया मिर्जा ने आगे लिखा,"और हां, प्रिमैच्योर डिलीविरी और कॉम्प्लिकेशन्स के ट्रॉमा से गुजरना मेरे लिए कभी भी आसान नहीं था. लेकिन फिर भी अव्यान आजाद, तुमने इतनी बाधाओं के बाद भी मुझे मां के रूप में चुना ये भरोसा मुझे खुशी देता है." (फोटो साभारः Instagram @diamirzaofficial)

07

दीया मिर्जा ने आगे लिखा,"हमारी चुनौतियों से गुजरने के बाद भी अडिग था. मुझे चुनने के धन्यवाद मेरे रतन. इतना मजबूत बनाए रखने के लिए धन्यवाद. मुझे प्यार की ताकत सिखाने के लिए धन्यवाद." (फोटो साभारः Instagram @diamirzaofficial)

08

दीया मिर्जा ने आगे लिखा,"तुम मेरा प्यार हो. हैशटैग फ्लैशबैक फ्राइडे, तस्वीरें उस वक्त की है, जब मैं 4 महीने की प्रेग्नेंट थी." उन्होंने अपने नोट के साथ दिल वाले इमोजी भी शामिल किया है. (फोटो साभारः Instagram @diamirzaofficial)

  • 08

    दीया मिर्जा ने शेयर की अनदेखी तस्वीरें, शेयर किए प्रीमैच्योर डिलीवरी और मदरहुड के एक्सपीरिएंस, देखें Photos

    दीया मिर्जा ने कुछ घंटे पहले अपनी कई थ्रोबैक तस्वीरें शेयर इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. ये तस्वीरें उनके प्रेग्नेंसी के दौरान की हैं. इन तस्वीरों को उनके पति वैभव रेखी ने क्लिक की हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दीया ने अपने मदरहुड के अनुभवों के बारे में बताया है. उन्होंने बेटे अव्यान आजाद रेखी को अपनी ताकत बताया है. (फोटो साभारः Instagram @diamirzaofficial)

    MORE
    GALLERIES