Home / Photo Gallery / entertainment /diljit dosanjh to gippy grewal 5 famous punjabi celebs controversies babbu maan accused of...

किसी पर गाना कॉपी करने, तो किसी पर अवॉर्ड खरीदने का लगा था आरोप, 5 पंजाबी सेलेब्स जब विवादों से घिरे

Famous Punjabi Celebs Controversies: ग्लैमर की दुनिया में नाम कमाना कोई आसान काम नहीं है. फिल्म और संगीत की दुनिया के सितारों पर दर्शकों और मीडिया की 24 घंटे नजर रहती है. वे कुछ भी अच्छा या बुरा करते हैं, तुरंत सुर्खियों में आ जाते हैं. उन्हें विवादों से घिरे देखना फैंस को कभी पसंद नहीं आया. आइए, ऐसे 5 पंजाबी सेलेब्स के बारे में जानते हैं जो विवादों में रहे.

01

नई दिल्ली: सितारों को अपने काम से लोकप्रिय होते देखना फैंस को हमेशा भाता है, लेकिन जिंदगी में कभी-न-कभी उन्होंने कोई ऐसा काम किया था या उनके साथ ऐसी घटना हुई थी, जिससे वे विवादों से घिर गए थे. उन फेमस 5 पंजाबी सेलेब्स और उनके उन कामों के बारे में जानते हैं, जिनकी वजह से वे कंट्रोवर्सी में फंस गए थे. (फोटो साभार: Instagram@diljitdosanjh@gippygrewal)

02

दिलजीत दोसांझ अपनी फिल्मों और गानों के अलावा अपने लाइव परफॉर्मेंस के लिए मशहूर हैं, लेकिन एक स्टेज परफॉर्मेंस योजना के मुताबिक नहीं थी. वे स्टेज पर जब हनी सिंह के साथ परफॉर्म कर रहे थे, तब गिर गए थे. हालांकि, वे खुद को जल्दी से संभालने में कामयाब रहे, पर उनका वीडियो वायरल हो गया था. वे इससे खुश नहीं थे. उन्होंने एक वीडियो से इसका जवाब दिया था, जिससे फैंस नाराज हो गए थे. (फोटो साभार: Instagram@diljitdosanjh)

03

गिप्पी ग्रेवाल के गाने म्यूजिक चार्ट पर टॉप पर रहते हैं, पर उनका गाना 'जालम' (Zaalam) जब रिलीज हुआ था, तब फैंस ने उन पर आतंकवाद को 'ग्लोरिफाई' करने का आरोप लगाया था. गिप्पी ने तब खुद के बचाव में कहा था कि सेंसर बोर्ड से अभी तक गाने को हरी झंडी नहीं मिली है और उन्होंने वीडियो अपलोड नहीं किया था. (फोटो साभार: Instagram@gippygrewal)

04

पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के सम्मानित सिंगर बब्बू मान पर एक बार अवॉर्ड खरीदने का आरोप लगा था. उन्हें बेस्ट मेल आर्टिस्ट और बेस्ट पंजाबी एक्ट का प्रतिष्ठित 'Daf BAMA Music Award' मिला था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गैरी संधू ने आरोप लगाया था कि बब्बू मान ने अवॉर्ड जीता नहीं, खरीदा है. बाद में, गैरी संधू की काफी आलोचना हुई थी.

05

पंजाबी सिंगर परमीश वर्मा एक बार शो से लौट रहे थे, तब किसी गैंगस्टर ने उनके घुटने पर गोली मार दी थी. उनकी पहले कभी, सिख धर्म का उपदेशक बताने वाले शख्स गुरजंत सिंह नाम के शख्स से बहस हुई थी जो काफी चर्चा में रही थी. (फोटो साभार: Instagram@parmishverma)

06

फिल्म 'खिडो खुंडी' से लोकप्रिय हुए रंजीत बावा ने मस्तान लाल बादशाह डेरा में अपनी परफॉर्मेंस से तूफान खड़ा कर दिया था. उन पर गाना कॉपी करने का आरोप लगा था. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सिंगर प्रीत हरपाल ने रंजीत बावा पर अनुमति के बिना उनका गाना गाने का आरोप लगाया था. (फोटो साभार: Instagram@ranjitbawa)

  • 06

    किसी पर गाना कॉपी करने, तो किसी पर अवॉर्ड खरीदने का लगा था आरोप, 5 पंजाबी सेलेब्स जब विवादों से घिरे

    नई दिल्ली: सितारों को अपने काम से लोकप्रिय होते देखना फैंस को हमेशा भाता है, लेकिन जिंदगी में कभी-न-कभी उन्होंने कोई ऐसा काम किया था या उनके साथ ऐसी घटना हुई थी, जिससे वे विवादों से घिर गए थे. उन फेमस 5 पंजाबी सेलेब्स और उनके उन कामों के बारे में जानते हैं, जिनकी वजह से वे कंट्रोवर्सी में फंस गए थे. (फोटो साभार: Instagram@diljitdosanjh@gippygrewal)

    MORE
    GALLERIES