Home / Photo Gallery / entertainment /dimple kapadia granddaughter naomika saran graduation ceremony photos go viral fans spot u...

डिंपल कपाड़िया की नातिन देती हैं सुहाना-न्यासा को टक्कर, नानी की हैं कॉपी, ग्रेजुएशन सेरेमनी में दिखा अलग अंदाज

Dimple Kapadia Grand Daughter Naomika Saran : बीते जमाने की मशहूर एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की नातिन नाओमिका सरन ने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी कर ली है. हाल ही में डिंपल कपाड़िया ने नाओमिका सरन की ग्रेजुएशन सेरेमनी में शिरकत की थी. रिंकी खन्ना की बेटी नाओमिका ने सोशल मीडिया पर ग्रेजुएशन सेरेमनी की कई फोटोज शेयर की हैं. लेटेस्ट फोटोज को देखकर लोग उनकी तुलना नानी डिंपल कपाड़िया से कर रहे हैं.

01

डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना भले ही बॉलीवुड का जाना-माना नाम रहे हों, लेकिन उनकी दोनों ही बेटियां फिल्मों में कुछ खास नाम नहीं कमा पाईं. डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना को तो सब जानते हैं, लेकिन उनकी छोटी बेटी रिंकी खन्ना अक्सर लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. (फोटो साभार-instagram@naomika14)

02

इन दिनों सुर्खियों में छाई स्टार किड नाओमिका सरन रिंकी खन्ना और बिजनसमैन समीर सरन की बेटी हैं. नाओमिका सरन भी अक्सर लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं, लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. (फोटो साभार-instagram@naomika14)

03

नाओमिका सरन ने अपनी पढ़ाई पूरी कर ली है. हाल में, नाओमिका की ग्रेजुएशन सेरेमनी भी हुई थी. इस सेरेमनी में इस स्टार किड की नानी डिंपल कपाड़िया भी शिरकत करने पहुंची थीं. (फोटो साभार-instagram@naomika14)

04

नाओमिका सरन ने सोशल मीडिया पर अपने इस खास दिन की कई फोटोज शेयर की हैं. नाओमिका की ग्रेजुएशन सेरेमनी के मौके पर नानी डिंपल अपनी खूबसूरत नातिन के साथ ट्विनिंग करते नजर आईं. (फोटो साभार-instagram@naomika14)

05

डिंपल कपाड़िया के साथ नाओमिका की इन फोटोज पर फिल्म इंडस्ट्री के भी कई लोगों ने कमेंट किए हैं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान नाओमिका की मौसी ट्विंकल खन्ना के कमेंट ने खींचा है. (फोटो साभार-instagram@naomika14)

06

ट्विंकल खन्ना ने इन फोटोज पर 2 कमेंट किए हैं. अपने पहले कमेंट में ये एक्ट्रेस लिखती हैं, “स्टनिंग वुमन” और दूसरे कमेंट में ट्विंकल लिखती हैं, “लव यू नाओमी”. (फोटो साभार-instagram@naomika14)

07

अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा ने भी नाओमिका को पढ़ाई पूरी करने पर बधाई दी है. बिग बी की नातिन के अलावा एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे और श्वेता बच्चन ने भी नाओमिका सरन को इस मौके पर बधाई दी है. (फोटो साभार-instagram@naomika14)

08

नाओमिका सरन की लेटेस्ट फोटोज देखकर अब सोशल मीडिया यूजर्स इस स्टारकिड की तुलना नानी डिंपल कपाड़िया से कर रहे हैं. दरअसल, नाओमिका की आंखें हू-ब-हू अपनी नानी पर गई हैं. उनके चेहरे में भी डिंपल कपाड़िया की झलक दिखाई देती है. (फोटो साभार-instagram@naomika14)

  • 08

    डिंपल कपाड़िया की नातिन देती हैं सुहाना-न्यासा को टक्कर, नानी की हैं कॉपी, ग्रेजुएशन सेरेमनी में दिखा अलग अंदाज

    डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना भले ही बॉलीवुड का जाना-माना नाम रहे हों, लेकिन उनकी दोनों ही बेटियां फिल्मों में कुछ खास नाम नहीं कमा पाईं. डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना को तो सब जानते हैं, लेकिन उनकी छोटी बेटी रिंकी खन्ना अक्सर लाइमलाइट से दूर ही रहती हैं. (फोटो साभार-instagram@naomika14)

    MORE
    GALLERIES