फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) भारत और दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में एक साथ हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा में रिलीज हुई थी. सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म में फहद फासिल, जगदीश प्रताप भंडारी, सुनील, राव रमेश, धनंजय और अजय घोष जैसे एक्टर्स ने भी खास रोल प्ले किया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ऐसे कई एक्टर्स हैं जिन्होंने इस ब्लॉकबस्टर फिल्म में परफॉर्म करने से मना कर दिया था. (Instagram/norafatehi/dishapatani)
सामंथा रुथ प्रभु: सामंथा रुथ प्रभु ने 'द फैमिली मैन 2' से हिंदी दर्शकों के बीच अपनी खास पहचान बनाई थी. क्या आप जानते हैं कि उन्होंने सुकुमार की 'पुष्पा' को अस्वीकार कर दिया था? उन्हें फिल्म में श्रीवल्ली का रोल निभाने की पेशकश की गई थी, जिसे उन्होंने छोड़ दिया था. आखिर में यह रोल रश्मिका मंदाना के पास गया. यह फिल्म 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. हालांकि, सामंथा ने इसके गाने 'ऊ अंटवा ऊ ऊ अंटवा' में शानदार परफॉर्मेंस दी है. (Instagram/rashmika_mandanna/samantharuthprabhuoffl)
नोरा फतेही: सामंथा रुथ प्रभु ने 'पुष्पा: द राइज' के खास गाने 'ऊ अंटवा ऊ ऊ अंटवा' में कमाल की परफॉर्मेंस दी है. अगर बॉलीवुड की डांस क्वीन नोरा फतेही मेकर्स की बात मान लेतीं, तो वे अल्लू अर्जुन के साथ स्क्रीन शेयर करतीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, नोरा इस फिल्म का हिस्सा नहीं बन पाईं, क्योंकि वे अल्लू अर्जुन के साथ काम करने के लिए भारी फीस चार्ज कर रही थीं. (Instagram/samantharuthprabhuoffl/norafatehi)
महेश बाबू: खबरों की मानें, तो निर्देशक सुकुमार चाहते थे कि महेश बाबू पुष्पा राज की मुख्य भूमिका निभाएं, जिसे आखिर में अल्लू अर्जुन ने निभाया. शुरुआत में महेश बाबू को इस फिल्म में काम करने का ऑफर दिया गया था. हालांकि, सुपरस्टार ने रोल निभाने से मना कर दिया, क्योंकि उन्होंने सोचा कि निगेटिव रोल निभाने से चीजें और खराब हो सकती हैं. इसके बाद, यह मशहूर रोल अल्लू अर्जुन को मिल गया. (Instagram/urstrulymahesh/alluarjunonline)
दिशा पटानी: दिशा पटानी बॉलीवुड की लोकप्रिय एक्ट्रेस हैं. ऐसा सुनने में आया था कि उन्हें 'पुष्पा: द राइज' में अल्लू अर्जुन के साथ डांस करने के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उन्होंने कई कारणों से इस ऑफर को ठुकरा दिया था. सूत्रों के अनुसार, सामंथा ने 'ऊ अंटवा ऊ ऊ अंटवा' के लिए 5 करोड़ रुपये की मोटी रकम चार्ज की हैं. (Instagram/dishapatani/samantharuthprabhuoffl)
विजय सेतुपति: खबरों की मानें तो एसपी भंवर सिंह शेखावत आईपीएस का रोल कॉलीवुड स्टार विजय सेतुपति को ऑफर किया गया था. चूंकि फिल्म को कई भाषाओं में रिलीज करने की योजना थी, इसके लिए विजय से संपर्क किया गया था. ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने कुछ कारणों से फिल्म करने से मना कर दिया था. इसके बाद, यह रोल मलयालम स्टार फहद फासिल को ऑफर किया गया. (Instagram/fahadhfaassil/actorvijaysethupathi)
सोनभद्र : शादी के बाद मंडप से सीधे स्कूल पहुंची दुल्हन, परीक्षा के बाद हुई विदाई
कमाल के बटलर... IPL 2022 में जड़ी चौथी सेंचुरी, विराट कोहली के बराबर पहुंचे, लगाई रिकॉर्ड की झड़ी
जाह्नवी कपूर का पिंक ड्रेस में दिखा ग्लैमरस अवतार, क्या आपने देखीं PHOTOS?
बंगाली एक्ट्रेस बिदिशा डे मजूमदार ने क्यों की खुदकुशी? 'पत्नी' से जुड़े इस खुलासे ने चौंकाया