नई दिल्ली. दिवंगत अभिनेत्री दिव्या भारती की चचेरी बहन कायनात अरोड़ा (Kainaat Arora) पंजाबी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक हैं. कायनात की नाम जितना प्यारा है, उससे भी ज्यादा वह खूबसूरत हैं. कायनात अरोड़ा की अदाओं पर लोग फिदा रहते हैं. उनकी तस्वीरें आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो ती रहती हैं. (फोटो साभारः Instagram @ikainaatarora)
बता दें, कायनात सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए अपनी तस्वीरें यहां शेयर करती रहती हैं. (फोटो साभारः Instagram @ikainaatarora)
कायनात इंस्टाग्राम के जरिए अपने चाहने वालों के साथ हमेशा जुड़ी रहती हैं, और अपना अपडेट्स हमेशा इस प्लेटफॉर्म के जरिए अपने फैंस को देती रहती हैं. (फोटो साभारः Instagram @ikainaatarora)
इन दिनों इंटरनेट पर कायनात अरोड़ा की कुछ तस्वीरें छाई हुई हैं, जिसमें उनका बेहद बोल्ड अंदाज देखते ही बन रहा है. (फोटो साभारः Instagram @ikainaatarora)
बता दें, कायनात अरोड़ा ने साल 2010 में अक्षय कुमार की फिल्म खट्टा मीठा से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी. (फोटो साभारः Instagram @ikainaatarora)
इसके बाद कायनात लंबे गैप के बाद साल 2013 में बॉलीवुड फिल्म ग्रैंड मस्ती में दिखाई थीं, लेकिन उसके बाद फिर दो सालों तक वह फिल्मी पर्दे से गायब रहीं. (फोटो साभारः Instagram @ikainaatarora)
जब बॉलीवुड में उन्हें सफलता नहीं मिली, तो साल 2015 में उन्होंने साउथ फिल्मों की तरफ अपनी रुख किया, लेकिन वहां भी वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं. (फोटो साभारः Instagram @ikainaatarora)
साल 2015 में ही फिल्म फरार से कायनात ने पंजाबी फिल्मों में कदम रखा और यहीं से शुरू हुई उनकी कामयाबी की सीढी. वह 2015 से अब तक पंजाबी फिल्मों में सक्रिय हैं और आज उनका नाम पंजाबी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है. (फोटो साभारः Instagram @ikainaatarora)
PHOTOS : अली गोनी के साथ जैस्मीन भसीन दुबई में कर रहीं सैर, फैंस बोले- अब शादी कर लो...
IPL 2021: कॉलेज में रॉबिन उथप्पा की सीनियर थी पत्नी शीतल, भारत के लिये खेली हैं टेनिस
कोरोना, नए वैरिएंट्स और बच्चों में वायरस का खतरा... क्या है थ्योरी और चिंता?
PHOTOS: नोरा फतेही से उर्वशी रौतेला तक, मनीष पॉल ने स्टेज पर एक्ट्रेसेस के साथ मचाया धमाल