Divya Khosla Kumar Unheard Story: आप ये जरूर सोच रहे होंगे कि फ्लॉप फिल्म से भला कैसे किसी की किस्मत चमक सकती है, लेकिन जब आप एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार की पूरी कहानी जान जाएंगे तो आप भी समझ जाएंगे, ये करिश्मा कैसे हुआ. तो चलिए, आपको बताते हैं दिव्या की जिदंगी से जुड़ी वो बातें, जिसे जान आप भी हैरान रह जाएंगे.
नई दिल्ली. दिव्या खोसला कुमार (Divya Khosla Kumar) ने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू की और 20 साल की उम्र में मुंबई आ गईं, जहां उन्हें बॉलीवुड ब्रेक मिला और जहां उनकी मुलाकात भूषण कुमार से भी हुई. उन्होंने उदय किरण के साथ 2004 की तेलुगू फिल्म 'लव टुडे' के साथ एक अभिनेत्री के रूप में अपना करियर शुरू किया था.
फिर साल 2004 में वह फाल्गुनी पाठक द्वारा गाए गए पॉप गीत 'अय्यो रामा' के एक वीडियो में भी दिखाई दी थीं और उसी साल उन्होंने फिल्म 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो से' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार और बॉबी देओल के साथ नजर आई थीं, हालांकि उनकी पहली ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.
अब यहां से दिव्या की जिंदगी पलटने वाली थी. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसी फिल्म के दौरान टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार की मुलाकात दिव्या खोसला से हुई थी और फिर दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थी. दोनों के बीच फोन पर बातचीत होने लगे थे और 'अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो से' के रिलीज के अगले ही साल 2005 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए थे.
तो ऐसे ही एक फ्लॉप फिल्म से दिव्या की किस्मत खुल गई, उन्हें उनका प्यार और जीवनसाथी मिल गया. बता दें, शादी के 18 साल बाद भी दोनों की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. दिव्या आए दिन अपने सोशल नेटवर्किंग साइट इंस्टाग्राम पर भूषण के साथ अपनी तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं. बता दें, दिव्या का बॉलीवुड में एक्ट्रेस के रूप में करिअर तो कुछ खास नहीं रहा, लेकिन अब वह फिल्में प्रोड्यूस करने लगी हैं.
वैसे दिव्या इन दिनों लगातार वीडियो एल्बम में एक्टिंग करते नजर आती हैं और इसमें उन्हें लगातार सफलता भी मिल रही है. वहीं, हाल ही में उन्होंने 'सत्यमेव जयते 2' से फिल्मों में वापसी करने की कोशिश जरूर की, लेकिन इसमें भी उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी. इस फिल्म में वह जॉन अब्राहम के साथ नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थी.