नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) और एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi chawla) ने एक साथ बॉलीवुड में कदम रखा था. 1988 में रिलीज हुई कयामत से कयामत तक आमिर और जूही की पहली बॉलीवुड फिल्म थी और अपनी पहली फिल्म से इन दोनों ने हंगामा मचा दिया था. उसके बाद भी ये जोड़ी कई फिल्मों में नजर आई, लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ जो फिल्म इश्क (Ishq) के बाद दोनों कभी भी बड़े पर्दे पर साथ नजर नहीं आए.
दरअसल, हाल ही में फिल्म इश्क की रिलीज को 23 साल पूरे हुए. यह फिल्म 28 नवंबर 1997 को देशभर में रिलीज हुई थी. फिल्म हिट भी हुई. इस फिल्म में आमिर और जूही के अलावा अजय देवगन और काजोल भी अहम भूमिकाओं में थे.
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसा क्या हुआ, जो फिल्म इश्क के बाद आमिर-जूही की जोड़ी फिर किसी दूसरी फिल्मों में नजर नहीं आई, तो चलिए आपको बताते हैं पूरी कहानी. दरअसल, जब फिल्म इश्क की शूटिंग चल रही थी तो सेट पर एक बार आमिर ने जूही से ऐसा मजाक किया, जो इनके रिश्ते पर भारी पड़ गया.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शूटिंग सेट पर आमिर ने जूही का हाथ मांगा और कहा कि उन्हें ज्योतिष की जानकारी है, तो जूही ने अपना हाथ दिखवाने के लिए आमिर को अपना हाथ दिया. लेकिन आमिर ने जूही पर थूक दिया, जिससे वह बहुत नाराज हो गईं. जूही को आमिर का वह मजाक बिलकुल भी पसंद नहीं आया.
आमिर के इस मजाक के कारण जूही फिल्म तक छोड़ने को तैयार हो गई थीं, लेकिन बाद में किसी तरह फिल्म पूरा की. फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे से अलग रहने लगे थे और यह सिलसिला लगभग 5 सालों तक जारी रहा. आमिर और जूही ने 5 सालों तक एक दूसरे से बातचीत भी नहीं की, लेकिन बाद में चीजें सुधरी और दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. हालांकि इस घटना के बाद दोनों फिर कभी किसी फिल्म में साथ नजर नहीं आए.
आयुष्मान खुराना ने पत्नी ताहिरा कश्यप को रोमांटिक नोट लिखकर किया बर्थडे विश, पोस्ट की उनकी तस्वीरें
PICS: 67 साल से नहीं नहाया है 87 साल का यह बुजुर्ग, रहने का ढंग है अनोखा
अमेरिका के नए राष्ट्रपति Joe Biden अगले 100 दिन में करेंगे ये काम, दुनिया की रहेगी नज़र
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा