बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमजद खान (Ajmad Khan) आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें आज भी उनके चाहने वालों के दिलों में बसी हुई है. उनका जन्म 12 नवंबर, 1940 में पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था. बता दें, अमजद खान ने फिल्म 'शोले' के ऐतिहासिक किरदार गब्बर सिंह से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी.
इसके बाद उन्हें एक बड़ी बिस्किट कंपनी ने एक विज्ञापन ऑफर किया, जिसके लिए वह तुरंत तैयार हो गए थे. इस बिस्किट के विज्ञापन से वह छोटे पर्दे पर भी ठा गए थे. वैसे अगर बिस्किट कंपनी चाहती तो अमिताभ या धर्मेंद्र को भी आसानी से यह वित्रापन दे सकती थी, लेकिन उन्होंने फिल्म 'शोले' के गब्बर सिंह को यह विज्ञापन दिया.
रिपोर्ट की मानें तो इस विज्ञापन के लिए अहमज खान 'गब्बर सिंह' के गेटअप में भी बिस्किट का ऐड करने के लिए तैयार हो गए थे. अपनी पहली फिल्म में एक दमदार खलनायक का किरदार निभाने के बाद उन्होंने बहुत सी भी फिल्मों में नायक की भूमिकाएं भी निभाई और वो भी काफी सराही गई. 27 जुलाई, 1992 में उनका निधन हो गया था.
नई PICS में बहुत उदास दिखी ये मशहूर एक्ट्रेस, फैंस से बयां की मन की बात, साउथ छोड़ भोजपुरी सिनेमा में ली एंट्री
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरा सपना हैं चेतेश्वर पुजारा, 1 कदम और सचिन हो जाएंगे पीछे, देखें आंकड़े
चर्च के गलियारों में पनपा प्यार…शादी करते ही करियर ने पकड़ी रफ्तार…अब भारत को मात देने आया धाकड़ बल्लेबाज
पाकिस्तान के क्रिकेटर ने कप्तान की बेटी से की शादी, दुनिया के कई खिलाड़ी हैं रिश्तेदार, कुछ का हुआ दर्दनाक अंत