इमरान हाशमी की एक्ट्रेस ने अचानक छोड़ा बॉलीवुड, जी रहीं गुमनामी की जिंदगी, अब करती हैं ये काम

एक दौर था जब इमरान हाशमी (Emraan Hasmi) बॉलीवुड इंडस्ट्री पर राज कर रहे थे. उनके साथ एक और एक्ट्रेस का जलवा भी इंडस्ट्री पर चढ़ा हुआ था. इस एक्ट्रेस का नाम उदिता गोस्वामी (Udita Goswami) है. हर बड़ा डायरेक्टर उदिता के साथ काम करना चाहता था. उदिता ने अपनी अदाकारी में बोल्ड और हॉट सीन देकर फिल्मों में नया ट्रेंड सेट किया. उदिता ने बड़े पर्दे पर उस दौर में ऐसे-ऐसे सींस दिए, जो आज की एक्ट्रेस भी न दे पाएं. वह अब पर्दे से गायब हैं, हालांकि इमरान का स्टारडम भी पहले जैसा नहीं रहा.

First Published: