Esha Gupta On 'Ashram 3': अपनी सबसे बड़ी वेब सीरीज 'एक बदनाम- आश्रम 3 (Ek Badnaam- Aashram Season 3)' की रिलीज के लिए MX player तैयार है. बस कुछ ही दिनों का इंतजार और खुल जाएंगे इस बदनाम आश्रम के द्वार, जहां पर बाबा निराला अब कलयुग के भगवान बनकर फैलाएंगे अपनी माया का जाल और इस जाल में इस बार, एक खूबसूरत हसीना आकर फस गयी हैं, जो हैं ईशा गुप्ता (Esha Gupta).
आपको बता दें कि ईशा गुप्ता का किरदार इसमें एक इमेज मेकर स्पेशलिस्ट का है, जो बाबा जी को उनके कृत्यों और आश्रम में उनकी पहल को बढ़ावा देने और एक शक्तिशाली धर्मगुरु के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए है. उनकी शख्सियत को विस्तारित करने के लिए मदद करती है, जो बड़े पैमाने पर अपने लोगों और समाज की भलाई के लिए काम करता है. (फोटो साभारः Instagram @egupta)
प्रकाश झा द्वारा निर्मित और निर्देशित, MX Player ओरिजिनल सीरीज में बॉबी देओल, अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, दर्शन कुमार, अनुप्रिया गोयनका, ईशा गुप्ता, सचिन श्रॉफ, अध्ययन सुमन, त्रिधा चौधरी, विक्रम कोचर, अनुरिता के झा, रुशाद राणा, तन्मय रंजन, प्रीति सूद, राजीव सिद्धार्थ और जया सील घोष भी अहम भूमिकाओं में हैं. (फोटो साभारः Instagram @egupta)
सिद्धार्थ मल्होत्रा संग दिखीं कियारा आडवाणी, सीक्रेट वेकेशन के लिए रवाना हुआ रूमर्ड कपल?
HBD एमएस: बर्थडे पर जानिए- कौन कौन सी लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं धोनी
हंसने को मजबूर कर देगा अनारकली के खो जाने पर बीरबल का ये जवाब, हम मुगल हैं, गूगल नहीं..!!
PHOTOS: कर्नाटक के पूर्व CM भी कर चुके हैं 47 की उम्र में दूसरी शादी, 27 साल छोटी एक्ट्रेस से की थी सीक्रेट मैरिज