Bollywood Actors Who Disappeared After Give Successfull Movies: बॉलीवुड इंडस्ट्री में बहुत पैसा, पॉपुलैरिटी और ग्लैमर शामिल है. यह इंडस्ट्री एक सिंपल आदमी को रातों-रात स्टार बना देती है. लेकिन इस स्टारडम को बनाए रखने का हुनर हर किसी को नहीं आता है. इंडस्ट्री में ऐसे कई स्टार्स हुए हैं, जिन्होंने स्टारडम हासिल किया, लोगों को इम्प्रेस किया और फिर अचानक से इंडस्ट्री से गायब हो गए. यहां हम आपको ऐसे ही 7 एक्टर्स के बारे में बता रहे हैं. इनमें से कुछ एक्टर्स को तो आप यकीनन भूल ही गए हैं....
यहां उन स्टार्स की लिस्ट है, जो लोगों की नजरों से ओझल हो गए हैं लेकिन उन्हें कभी भुलाया नहीं गया. वह आज भी कहीं न कहीं लोगों के दिलों में हैं और लोग उनके बारे में जानना चाहते हैं. यहां हम आपको उनके बारे में बता रहे हैं. (फाइल फोटो)
उपेन पटेल ने '36 चाइना टाउन' के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. बाद में उन्होंने 'नमस्ते लंदन' और 'अजब प्रेम की ग़ज़ब कहानी' जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया. लेकिन वह धीरे-धीरे इंडस्ट्री से गायब हो गईं. (फाइल फोटो)
फरदीन खान ने 'प्यार तूने क्या किया', 'ऑल द बेस्ट - फन बिगिन्स' और 'हे बेबी' जैसी हिट फिल्में दीं. लेकिन वह जल्द ही लाइमलाइट से दूर हो गए. आखिरी बार उन्हें सुष्मिता सेन के साथ 'दूल्हा मिल गया' में देखा गया था. (फाइल फोटो)
जायद खान ने 'मैं हूं ना' और 'दस' जैसी सुपरहिट फिल्म दी. इसमें उन्होंने बड़े सेलेब्स के साथ भी काम किया. उनके लंबे बालों वाले लुक लोग आज भी याद करते हैं. वह इंडस्ट्री से पूरी तरह गायब हो गए. (फाइल फोटो)
रजत बार्मेचा ने साल 2010 में 'उड़ान' से डेब्यू किया और इसके लिए अवॉर्ड जीता. उन्होंने कई कैमियो और शॉर्ट फिल्में की हैं, लेकिन बॉलीवुड में अच्छे रोल के लिए आज तक संघर्ष कर रहे हैं.(फाइल फोटो)
राहुल रॉय ने जुनून और आशिकी जैसी फिल्में दीं. उन्होंने बिग बॉस के पहले सीजन में हिस्सा लिया और जीता भी. हालांकि, उसके बाद से वह कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. (फाइल फोटो)
रुस्लान मुमताज़ अपनी पहली फिल्म 'मेरा पहला पहला प्यार-एमपी3' से लोगों को इम्प्रेस किया. उन्होंने 'तेरे संग', 'जाने कहां से आई है' और 'डेंजरस इश्क' समेत कई फिल्में दी हैं. लेकिन वह जल्द ही लाइम लाइट से चले गए. (फोटो साभारः Instagram)
नसीरुद्दीन शाह अभिनीत 'फिल्म यूं होता तो क्या होता' से अपनी शुरुआत करने के बाद, इमाद शाह 'दिल दोस्ती एसेट्रा', 'धोबी घाट' और मीरा नायर की 'द रिलक्टेंट फंडामेंटलिस्ट' जैसी कई फिल्मों में दिखाई दिए. लेकिन वह अब फिल्मों से दूर हैं और म्यूजिक की दुनिया में काम कर रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram)