Home / Photo Gallery / entertainment /farhan akhtar to sumeet vyas these 5 celebs who mesmerized the audience with their writing...

फरहान अख्तर से लेकर सुमीत व्यास तक, एक्टर्स जो अभिनय के साथ कलम के भी हैं माहिर, चौंका देगा दूसरा नाम

Actors Who Are Also Screenwriters: बॉलीवुड में कई ऐसे टैलेंटेड एक्टर्स हैं जिनके टैलेंट के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. टीवी शोज और फिल्मों में दमदार किरदार में नजर आ चुके आर्टिस्ट में एक्टिंग के अलावा भी कई टैलेंट छिपे होते हैं. टीवी हो या फिल्में हर प्लटफॉर्म पर इन सेलेब्स ने अपने काम से ये साबित किया है कि उनमें एक्टिंग टैलेंट की कमी नहीं हैं. कई तो ऐसे भी सेलेब्स हैं जो मल्टीटैलेंटेड वह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी स्क्रीनराइटिंग से लोगों को हैरान कर देते हैं. इन स्टार्स में फरहान अख्तर का भी एक नाम है.

01

Actors Who Are Also Screenwriters: अपने चहीते स्टार्स के बारे में जानने के लिए फैंस हमेशा एक्साइटेड रहते हैं. उनकी हर अपडेट पर नजरें टिकाए रहते हैं. आज हम आपको कुछ स्टार्स के ऐसे टैलेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में शायद बहुत कम लोग जानते हों. एक्टिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके ये आर्टिस्ट सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि अच्छे राइटर भी हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ एक्टर्स के बारे में जो अभिनय के साथ-साथ कलम के भी माहिर हैं. एक्टिंग के साथ कलम की कला में भी माहिर हैं ये सितारे.(फोटो साभार: Instagram@faroutakhtar@sumeetvyas)

02

इन जानी मानी हस्तियों में से एक हैं जावदे अख्तर के बेटे मल्टीटैलेंटेड स्टार फरहान अख्तर भी हैं. फरहान अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने लेखन कौशल के लिए भी खासतौर पर पहचाने जाते हैं. लेखन उन्हें जावेद अख्तर और हनी ईरानी से विरासत में मिला है. उन्होंने 2001 में फिल्म 'दिल चाहता है' के साथ निर्देशन, निर्माण और लेखन की दुनिया में कदम रखा था. अपने करियर में वह फिल्म 'डॉन', 'रॉक ऑन', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा', 'तलाश', और 'दिल धड़कने दो' जैसी हिट फिल्मों के लिए लेखन, निर्देशन, निर्माण और एक्टिंग भी कर चुके हैं. (फोटो साभार: Instagram@faroutakhtar)

03

वरुण बडोला टीवी की दुनिया का बड़ा नाम है. देस में निकला होगा चांद और कोशिश एक आशा जैसे सीरियल में उन्होंने ऐसे किरदार निभाए, जिन्हें शायद ही कोई भुला पाएगा. एक्टर ने 'द स्ट्रेंजर इन मी' के साथ लेखन में अपना हुनर आजमाया. उन्होंने पड़ोस में शो का निर्देशन और इसकी कहानी लिखी है. वह एक कुशल सिंगर और डांसर भी हैं, मल्टीटैलेंटेड वरुण आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. एक अभिनेता से एक लेखक, निर्देशक, गायक और डांसर बनने तक की उनकी जर्नी काफी शानदार रही है. (फोटो साभार: Instagram@badolavarun)

04

मोहसिन अली खान बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. सोनी टीवी पर 'मेरे साईं' और 'कामना' जैसे जाने माने शोज में नजर आ चुके मोहसिन डिज्नी + हॉटस्टार पर आने वाले 'रुद्रकाल' में भी नजर आए. पॉकेट एफएम की ऑडियो सीरीज 'शिवम: द हिडन वॉरियर' से उन्हें बतौर राइटर अलग पहचान मिली थी. अपने किरदारों से मोहसिन ने हमेशा ही फैंस का दिल जीता है. (फोटो साभार: Instagram@mohsin.ali.khan29)

05

सुमीत व्यास कई फिल्मों में छोटे-छोटे किरदारों में नजर आ चुके हैं. फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में तो उनका किरदरा काफी अहम था. वह करीना कपूर के अपोजिट नजर आए थे. अब तक वह तकरीबन 30 से अधिक फिल्मों में अपना एक्टिंग टैलेंट दिखा चुके हैं. कलम का टैलेंट उन्हें भी परिवार से विरासत में मिला है. उनके पिता बी एम व्यास एनएसडी में एक जाने माने लेखक थे और उनकी मां सुधा व्यास एक प्रसिद्ध लेखिका हैं. उन्होंने टीवीएफ 'ट्रिपलिंग' सीजन 1 और 2 और वाई-फिल्म्स की 'बैंग बाजा बारात' जैसी लोकप्रिय वेब सीरीज के लिए लिखा है. (फोटो साभार: Instagram@sumeetvyas)

06

स्वप्निल जैन काफी टैलेंटेड हैं, वह 'आर्या सीजन 2' और 'क्रैश कोर्स' जैसे वेब शोज में अपना एक्टिंग टैलेंट आजमा चुके हैं. अपने किरदारों से उन्होंने काफी वाहवाही लूटी थी. उन्होंने पॉकेट एफएम की ब्लॉकबस्टर ऑडियो सीरीज 'इंस्टा मिलियनेयर' के साथ एक कुशल लेखक के रूप में भी अपनी अलग पहचान बनाई है.

  • 06

    फरहान अख्तर से लेकर सुमीत व्यास तक, एक्टर्स जो अभिनय के साथ कलम के भी हैं माहिर, चौंका देगा दूसरा नाम

    Actors Who Are Also Screenwriters: अपने चहीते स्टार्स के बारे में जानने के लिए फैंस हमेशा एक्साइटेड रहते हैं. उनकी हर अपडेट पर नजरें टिकाए रहते हैं. आज हम आपको कुछ स्टार्स के ऐसे टैलेंट के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में शायद बहुत कम लोग जानते हों. एक्टिंग की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके ये आर्टिस्ट सिर्फ एक्टर ही नहीं बल्कि अच्छे राइटर भी हैं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ एक्टर्स के बारे में जो अभिनय के साथ-साथ कलम के भी माहिर हैं. एक्टिंग के साथ कलम की कला में भी माहिर हैं ये सितारे.(फोटो साभार: Instagram@faroutakhtar@sumeetvyas)

    MORE
    GALLERIES