दुनिया भर में फादर्स डे मनाया जा रहा है, तो बॉलीवुड में भी इस दिन का एक अलग उत्साह नजर आ रहा है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स के बच्चों ने और खुद सेलेब्स ने अपने पापा के लिए मैसेज शेयर किए हैं. इनमें शाहरुख खान के बेटे अबराम से लेकर अक्षय कुमार की बेटी नितारा के सरप्राइज मैसेज तक काफी कुछ खास है.
अबराम ने पहली बार अपने पापा शाहरुख खान के लिए कार्ड बनाया है. कुछ स्पेलिंग गलत लिखते-लिखते
उन्होंने कार्ड का सही किया है और लिखा है कि यू आर द बेस्ट पापा इन द वर्ल्ड.
वहीं नितारा ने फादर्स डे पर खुद पापा अक्षय से ही तोहफे की डिमांड कर डाली है. अक्षय ने इस बारे में
ट्वीट किया है- नितारा ने मुझसे पूछा कि क्या मैं घर पर पैट ला सकती हूं और फिर ये हुआ.
अभिषेक बच्चन ने भी पापा अमिताभ के लिए इमोशनल मैसेज इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने पापा का शुक्रिया अदा किया है क्योंकि उन्होंने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया.
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी सौंदर्या ने भी ट्विटर पर लिखा है कि उनके पापा उनकी जिंदगी के राजा हैं और वो उनकी राजकुमारी हैं.
सनी देओल ने भी धर्मेंद्र और अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें फादर्स डे की बधाई दी है और लिखा है कि वो आज जो कुछ भी हैं पापा की वजह से ही हैं.
सोनम कपूर ने भी पापा अनिल कपूर के साथ अपने बचपन की एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर की है. उन्होंने लिखा है- मेरे जीवन के सबसे अहम इंसान.
काजोल ने भी अपने पापा की तस्वीर शेयर की है और उन्हें याद करते हुए सभी को फादर्स डे विश किया है.