करीब चार दशक तक हिंदी सिनेमा को अवारा, श्री 420, बरसात, अंदाज, दीदार, चोरी चोरी और मदर इंडिया जैसी एक से बढ़कर एक फिल्में देनी वाली अभिनेत्री नरगिस दत्त ने सिर्फ 14 साल की उम्र में फिल्मों में अपना डेब्यू किया था. फिल्म थी महबूब खान की तकदीर. हालांकि इससे पहले नरगिस एक्ट्रेस नहीं, बल्कि डॉक्टर बनना चाहती थीं. मां के कहने पर वह महबूब खान की फिल्म तकदीर के लिए स्क्रीन टेस्ट देनी गई थीं. नरगिस जब इस फिल्म के लिए स्क्रीन टेस्ट देने गईं तब उन्होंने तय किया था कि डायलॉग गलत बोलेंगी और तब उनका सेलेक्शन नहीं होगा. नरगिस ने ऐसा ही किया भी. लेकिन महबूब खान ने उन्हें फिल्म की नायिका चुन लिया. इसके बाद नरगिस की हर फिल्म में उनका अभिनय जीवंत था. फिल्म मदर इंडिया को उनकी सबसे चर्चित फिल्म माना जाता है लेकिन सिर्फ मदर इंडिया ही नहीं नरगिस ने ऐसी कई भूमिकाएं निभाई हैं, जो अपने आप में मिसाल हैं. नरगिस की कुछ ऐसी ही फिल्मों पर एक नजर, जिनमें उनका निभाया किरदार यादगार बन गया-
बरसात (1949): नरगिस की ये फिल्म साल 1949 में आई थी. फिल्म के निर्देशक थे राज कपूर. राज कपूर ने इस फिल्म में अभिनय भी किया था. नरगिस और राज कपूर के अलावा फिल्म में प्रेमनाथ और निम्मी भी अहम भूमिका में थे. बरसात राज कपूर की पहली बड़ी हिट थी.इसकी सक्सेस के बाद ही साल 1950 में राज कपूर ने आर के स्टूडियोज खरीदा था. ये फिल्म दो लव स्टोरीज के इर्द-गिर्द घूमती है. इसमें एक कहानी प्राण और रेशमा यानी राज कपूर और नरगिस की है और दूसरी गोपाल और नीला यानी प्रेमनाथ और निम्मी की. इस लव स्टोरी में नरगिस की भूमिका दमदार थी.
आवारा (1951): फिल्म में राज कपूर, नरगिस, पृथ्वीराज कपूर और लीला चिटनिस मुख्य भूमिकाओं में थे. इस फिल्म में नरगिस एक अमीर घर की लड़की के किरदार में थीं, जिसे गरीब राज कपूर से प्यार हो जाता है. फिल्म साउथ एशिया में रातोंरात हिट हो गई थी. साथ ही उस वक्त सोवियत यूनियन, ईस्ट एशिया, अफ्रीका और मिडल ईस्ट में भी फिल्म काफी पॉपुलर हुई. आवारा साल 1953 में कांस फिल्म महोत्सव के लिए नॉमिनेट हुई.साल 2012 में अवारा टाइम की आॅल टाइम 100 ग्रेटेस्ट फिल्म्स में शामिल हुई. राज और रीता की इस प्रेम कहानी में नरगिस ने एक ऐसी प्रेमिका का किरदार निभाया था, जो प्यार के लिए राज को सुधारती है. राज गरीबी की वजह से गलत कामों में फंस जाता है लेकिन रीता उसे छोड़ती नहीं, बल्कि उसे सुधरने का मौका देती है.
चोरी चोरी (1956): ये एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी, जिसके डायरेक्टर थे अनंत ठाकुर. फिल्म अमेरिकन फिल्म हैपेन्ड वन नाइट का अनआॅफिशियल रीमेक थी. ये राज कपूर और नरगिस की साथ में आखिरी फिल्म थी. फिल्म में नरगिस कम्मो के किरदार में थीं. इस फिल्म के गाने ये रात भीगी भीगी... और आ जा सनम... काफी पॉपुलर हुए. फिल्म में राज कपूर और नरगिस की रोमांटिक जोड़ी को भी काफी पसंद किया गया.
श्री 420 (1955): फिल्म को ख्वाजा अहमद अब्बास ने लिखा था और इसके निर्माता-निर्देशक राज कपूर थे. फिल्म में राज कपूर और नरगिस मुख्य भूमिका में थे. ये फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो गरीब है लेकिन पढ़ा-लिखा है और इसलिए काम की तलाश में अपने सपनों को पूरा करने मुंबई आता है. राज कपूर इस फिल्म में रणबीर राज की भूमिका में थे और नरगिस विद्या की भूमिका में. फिल्म साल 1955 की हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म बनी थी.
फिल्म मदर इंडिया (1957): महबूब खान की ये फिल्म साल 1957 में आई थी. फिल्म में नरगिस के साथ सुनील दत्त और राजेन्द्र कुमार भी थे. दोनों ने फिल्म में नरगिस के बेटों का किरदार निभाया था. नरगिस ने फिल्म में एक बुजुर्ग महिला राधा का किरदार निभाया था लेकिन इस वक्त वो सिर्फ 28 साल की थीं. इस फिल्म की सक्सेस के बाद नरगिस ने राज कपूर से शादी कर ली. साल 1958 में नरगिस की इस फिल्म को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटेगरी में आॅस्कर नॉमिनेशन मिला. फिल्म एक आम हिंदुस्तानी औरत के संघर्ष और हौसले की कहानी थी , जो तमाम तरह के अत्याचारों और कर्ज में डूबे रहने के बावजूद गांव के साहूकार के खिलाफ डटकर खड़ी होती है. साल 1957 में फिल्म को बेस्ट फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड तो मिला ही साथ नरगिस को फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला.
रात और दिन (1967): नरगिस ने शादी के बाद फिल्मों में काम करना लगभग छोड़ दिया था. लेकिन फिर उन्होंने वापसी की फिल्म रात और दिन से. हालांकि इसके बाद नरगिस ने फिल्में नहीं कीं. फिल्म को सत्येन बोस ने डायरेक्ट किया था. यह एक साइकोलॉजिकल फिल्म थी. नरगिस ने फिल्म में वरुणा नाम की एक महिला का किरदार निभाया था जो डिसोसिएटिव आइडेंटिटी डिसआॅर्डर से पीड़ित होती है. वह दिन में एक घरेलू महिला होती है तो रात को कोलकाता की सड़कों पर घूमती नजर आती है. इस फिल्म के लिए नरगिस को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल फिल्म अवॉर्ड मिला था.
IPL Final 2022: आईपीएल का फाइनल कौन जीतेगा, तय करेंगे ये 5 खिलाड़ी, 3 ने मिलकर बनाए 1700 रन
PHOTOS: कुल्लू के आनी में लगी आग, 16 कमरे खाक, लाखों रुपये का नुकसान
Modi@08: किस तरह के तोहफे दिए हैं पीएम मोदी ने दुनिया के नेताओं को
मेरठ: CCS यूनिवर्सिटी के छात्र ने किया तुलसी पर रिसर्च, सामने आईं हैरान करने वाली बातें