नई दिल्ली. साल 1999 में 'मिस वर्ल्ड' का खिताब अपने नाम करने वालीं युक्ता मुखी (Yukta Mookhey) को 3 साल बाद ही एक बॉलीवुड फिल्म में काम करने का मौका मिला था, जिसका नाम 'प्यासा' था. अपनी इस डेब्यू फिल्म में युक्ता आफताब शिवदासानी के साथ नजर आई थीं. युक्ता अपनी पहली ही फिल्म से पर्दे पर छा गई थीं, लेकिन इसके बाद का सफर उनके करिअर के लिए कुछ खास नहीं रहा था, और साथ ही उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी उथल-पुथल भरी रही.
युक्ता का फिल्मी करिअर बहुत छोटा था. जब वह बॉलीवुड में सफल नहीं हो पाईं, तो उन्होंने एक भोजपुरी और एक उड़िया फिल्म में भी काम किया, लेकिन उनका जादू वहां भी नहीं चला और देखते ही देखते वह पर्दे से अचानक गायब हो गईं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बॉलीवुड में उनकी असफलता का बड़ा कारण माना जाता है उनकी लंबाई थी. बता दें, युक्ता की लंबाई 6.1 है. साल 2008 में ही युक्ता ने न्यूयॉर्क बेस्ड बिजनेसमैन प्रिंस तुली से शादी रचाई.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इन घटनाओं के बाद एक्ट्रेस का बुरा हाल हो गया था और आखिरकार, जून 2014 में युक्ता और प्रिंस ने तलाक ले लिया. बेटे की कस्टडी युक्ता के पास है. युक्ता ने साल 2019 में कमबैक की कोशिश जरूर की थीं, वह अक्षय कुमार की फिल्म 'गुड न्यूज' में नजर आई थीं, लेकिन उसके बाद से वह फिर पर्दे से गायब हैं.
IPL 2023: शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे 9 अफ्रीकी सुपरस्टार, एक टीम का कप्तान नदारद, धोनी को सबसे कम नुकसान
पहले पति से नहीं बन पाई बात, तो दूसरी बार की शादी, इन 6 टीवी एक्ट्रेस ने प्यार को दिया दूसरा चांस
21 छक्के और 299 रन, टी20 टूर्नामेंट में उठाया था बवंडर, अब मिली KKR की कप्तानी
गजब! 18 साल की उम्र में कमाए 160 करोड़, सोशल मीडिया के जरिए छापे नोट, अब हर पोस्ट का ये लड़की लेती है पैसा