फिल्मी पर्दे पर और इसके पीछे, दो अलग-अलग दुनिया है. फिल्मों में सेलेब्स (Bollywood Celebs) के बीच दोस्ती और प्यार के रिश्ते नजर आते हैं, पर कई बार ऑफ स्क्रीन वे एक-दूसरे से लड़ते नजर आते हैं. कई बार सेलेब्स की कोल्ड वॉर (Bollywood Fights) इतनी बड़ी हो जाती है कि हाथापाई की नौबत आ जाती है. बॉलीवुड के कई सेलेब्स के बीच ऐसी ही कई कोल्ड वार सुर्खियों में रहे हैं.
एक बार करण जौहर के चैट शो में पहुंची कंगना रनौत ने उन्हीं के सामने उन पर नेपोटिज्म का आरोप लगाया था. हालांकि, शो के दौरान करण ने कोई रिएक्शन नहीं दिया, पर बाद में वे एक-दूसरे के खिलाफ काफी अपमानजनक बातें कहने लगे थे. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद कंगना ने करण पर फिर से नेपोटिज्म के आरोप लगाए थे.
कंगना रनौत ने खुलासा किया था कि फिल्म 'वो लम्हे' के प्रीमियर के दौरान महेश भट्ट ने एक्ट्रेस पर चप्पल फेंक दी थी. कंगना ने न्यूज चैनल को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी और महेश की लड़ाई तब शुरू हुई, जब कंगना ने महेश की फिल्म 'धोखा' करने से इनकार कर दिया था. कंगना ने फिल्म इसलिए ठुकराई थी क्योंकि वह आतंकवादी की भूमिका नहीं निभाना चाहती थीं. इस बात से महेश को काफी बुरा लगा था. इसके बाद जब कंगना 'वो लम्हें' के प्रीमियर में पहुंची तो महेश ने उन पर चप्पल फेंक दी थी.
एक समय करिश्मा कपूर और रवीना टंडन का झगड़ा खूब सुर्खियों में रहा था. फराह खान ने चैट शो में बताया था कि फिल्म 'आतिश -फील द फायर' के सेट पर दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ था. ये झगड़ा हाथापाई में बदल गया था और दोनों एक-दूसरे को विग से मारने लगी थीं. बताया जाता है कि दोनों का झगड़ा अजय देवगन को लेकर था. दोनों ही अजय को पसंद करती थीं और अजय ने रवीना के लिए करिश्मा को छोड़ दिया था.
सलमान खान और ऐश्वर्या राय कई सालों तक साथ रहे, लेकिन उनकी लवस्टोरी का अंत काफी बुरा हुआ. रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान एक्ट्रेस को लेकर इतने पजेसिव हो गए थे कि ऐश्वर्या की फिल्मों के सेट पर पहुंचकर घंटो बैठे रहते थे. जब एक्ट्रेस की इमेज खराब होने लगी तो उन्होंने सलमान से अलग होने का फैसला कर लिया.
फिल्म 'करण अर्जुन' में शाहरुख खान और सलमान खान ने एक-दूसरे के भाई का रोल निभाया था. लेकिन असल में ऐसा नहीं था. कैटरीना कैफ के जन्मदिन पर शाहरुख खान ने सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या राय पर मजाक किया था जो सलमान से बर्दाश्त नहीं हुआ और दोनों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई. अब धीरे-धीरे दोनों के बीच फिर बातचीत शुरू हो चुकी है.
अरिजीत सिंह ने एक अवार्ड फंक्शन के दौरान सलमान से अवार्ड लेते हुए उनकी फिल्मों का मजाक उड़ा दिया था. सलमान ने उस समय तो कोई रिएक्शन नहीं दिया, लेकिन बाद में दोनों के बीच कोल्ड वार शुरू हो गया. सलमान खान की फिल्म सुल्तान का गाना 'जग घूमेया' पहले अरिजीत सिंह ने गाया था, पर लड़ाई के चलते सलमान ने उनके गाने को रिजेक्ट करके राहत फतेह अली खान से यह गाना गवाया था.
बचपन का प्यार के लिए इंजीनियर शौहर का कत्ल, बीवी ने आशिक को घर बुलाकर करवाया खून
Raksha Gupta Pics: खेसारी को छोड़ कल्लू संग 'इश्क' लड़ाती दिखीं रक्षा गुप्ता, बोलीं- 'कौन अपना कौन पराया'
PHOTOS: अब ऐसी दिखती हैं अक्षय कुमार की पहली हीरोइन शांतिप्रिया, जानिए अब कहां हैं?
स्विट्जरलैंड से लौटीं अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आंचल ठाकुर का मनाली पहुंचने पर जोरदार स्वागत, देखें Photos