जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) मलयालम फिल्म 'हेलेन' की रीमेक 'मिली' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म को उनके पिता प्रोड्यूसर बोनी कपूर (Boney Kapoor) प्रोड्यूस कर रहे हैं और यह पहली बार है जब दोनों ने किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम किया है. मथुकुट्टी जेवियर ( Mathukutty Xavier) द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जाह्नवी के अलावा सनी कौशल (Sunny Kaushal) और मनोज पाहवा (Manoj Pahwa) भी हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और यह सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @janhvikapoor )
जाह्नवी कपूर एक बार फिर से एक्टर राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के साथ सिल्वर स्क्रीन पर दिखने वाली हैं. उनकी नई फिल्म का नाम है 'मिस्टर एंड मिसेज माही' (Mr And Mrs Mahi). करण जौहर ( Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. राजकुमार और जाह्नवी इस फिल्म में क्रिकेटर की भूमिका में नजर आएंगे. बताया जा रहा है कि फिल्म में राजकुमार महेंद्र का किरदार अदा करेंगे. वहीं जाह्नवी को महिमा की भूमिका में पर्दे पर देखा जाएगा. क्रिकेट की पृष्ठभूमि पर आधारित इस को निर्देशक शरण शर्मा (haran Sharma) निर्देशित कर रहे हैं. यह अगले साल रिलीज होगी. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @janhvikapoor )
जाह्नवी कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'गुड लक जैरी' (Good Luck Jerry) भी रिलीज होने के लिए तैयार है. इस फिल्म को सिद्धार्थ सेनगुप्ता (Siddharth Sengupta) ने डायरेक्ट किया है जबकि आनंद एल राय (Aanand L Rai) और सुभाषकरण अलीराज इसके प्रोड्यूसर्स हैं. जाह्नवी के अलावा इस फिल्म में दीबक डोब्रियाल (Deepak Dobriyal), मीता वशिष्ट (Meeta Vashishth), नीरज सूद ( Neeraj Sood) और सुशांत सिंह (Sushant Singh) अहम रोल में नजर आएंगे. बता दें कि 'गुड लक जैरी' एक ब्लैक कॉमेडी क्राइम फिल्म है. ये साल 2018 में आई फिल्म तमिल कोलामावू कोकिला (Kolamaavu Kokila) का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म में नयनतारा ने लीड रोल निभाया था. रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म का प्रीमियर इस साल के अंत में एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर होगा.(फोटो साभार इंस्टाग्राम @janhvikapoor )
अपकमिंग फिल्म 'बवाल' (Bawaal) में पहली बार जाह्नवी कपूर को एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) के साथ बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा.इस नई जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) द्वारा निर्मित इस फिल्म को फिल्म साजिद नाडियाडवाला (Sajid Nadiadwala) प्रोड्यूसर कर रहे हैं. फिल्म के कुछ हिस्सों की शूटिंग हो चुकी है. यह अप्रैल 2023 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.(फोटो साभार इंस्टाग्राम @janhvikapoor )
जाह्नवी कपूर की 'दोस्ताना 2' (Dostana 2) को कोलिन डी'कुन्हा ने डायरेक्ट किया है. हालांकि एक मतभेद के कारण कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) के फिल्म से बाहर होने के बाद इसकी रिलीज़ की डेट को पोस्टपोन कर दिया गया है. निर्माता करण जौहर ने अभी तक कार्तिक के रिप्लेसमेंट की कोई ऑफिशियली घोषणा नहीं किया है. बता दें कि इस फिल्म में लक्ष्य लालवानी ( Laksh Lalwani) भी हैं. यह फिल्म कब रिलीज होगी इसके बारें में अभी तक कोई जानकारी नहीं है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @janhvikapoor )
करण जौहर (Karan Johar) के धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Productions) के बैनर तले अनाउंस की गई फिल्म ‘तख्त’ (Takht) में जाह्नवी कपूर नजर आने वाली हैं. बता दें कि इस फिल्म में भारी भरकम सितारों की फौज देखने को मिलेगी.खबरों की मानें तो जाह्नवी के अलावा करण जौहर ने करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, विक्की कौशल, आलिया भट्ट, भूमि पेडनेकर, अनिल कपूर को भी कास्ट किया है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @janhvikapoor )
ठंड में जब होती है बारिश और बरसते हैं ओले तो मौसम पर होता है क्या असर
बागेश्वर धाम में कुछ बड़ा करने की प्लानिंग कर रहे धीरेंद्र शास्त्री, छतरपुर में होगा साधु-संतों का जुटान; बन चुके हैं 'ग्लोबल बाबा'
काम कर गया मारुति का ये जुगाड़, लॉन्च से पहले एसयूवी खरीदने के लिए उमड़ी भीड़, दाम भी कम
Photos: बॉलीवुड-सेना-खेल...उत्तराखंड की इन बेटियों ने हर क्षेत्र में लहराया परचम