Home / Photo Gallery / entertainment /'पठान' से लेकर 'लाल सिंह चड्ढा' तक, इन 8 फिल्मों के लिए एक्टर्स को मिली मुंह मांगी रकम

'पठान' से लेकर 'लाल सिंह चड्ढा' तक, इन 8 फिल्मों के लिए एक्टर्स को मिली मुंह मांगी रकम

बॉलीवुड (Bollywood Films) की कई बड़ी बजट की फिल्मों में काम चल रहा है. फैंस 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha), 'पठान' (Pathan) जैसी फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइए, जानते हैं कि इन फिल्मों के लीड एक्टर्स ने कितनी फीस चार्ज की है.

01

बॉलीवुड की कई फिल्में अपनी रिलीज का इंतजार कर रही हैं. कोरोना महामारी के चलते उनकी रिलीज में देरी हो गई है. अब कई बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग हो रही है. निर्माताओं ने 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha), 'पठान' (Pathan) जैसी फिल्मों के लीड एक्टर्स को मुंह मांगी कीमत पर कास्ट किया है. आइए, इन फिल्मों और उनके एक्टर्स के बारे में जानते हैं. (फोटो साभार: Instagram/iamsrk)

02

आमिर खान इस फिल्म से बतौर एक्टर ही नहीं जुड़े हैं, वे इस फिल्म के निर्माताओं में से एक हैं. बॉलीवुडलाइफ.कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, आमिर इस फिल्म के 70 फीसदी प्रोफिट के हिस्सेदार होंगे.

03

यह फिल्म 'सत्यमेव जयते' की सीक्वल है. इसमें भी जॉन अब्राहम बतौर लीड एक्टर नजर आएंगे. उन्हें इस सीक्वल के लिए 20 करोड़ रुपये की फीस पर साइन किया गया है.

04

इस फिल्म में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें 30 करोड़ रुपये में साइन किया गया है.

05

शाहरुख खान इस फिल्म के लीड एक्टर हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्हें इस फिल्म के लिए 120 करोड़ रुपये दिए गए हैं. (File Photo)

06

इस फिल्म में प्रभास लीड एक्टर के तौर पर नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर ने यह फिल्म 80 करोड़ रुपये में साइन की है. फिल्म के कुल मुनाफे में उनकी 10 फीसदी की हिस्सेदारी है.

07

अक्षय कुमार इस फिल्म के लीड एक्टर हैं. वे इसके निर्माताओं में से एक हैं. कहा जा रहा है कि उन्होंने फिल्म के प्रोफिट में 30 फीसदी शेयर की मांग की है.

08

आलिया भट्ट को लीड एक्ट्रेस के तौर पर 20 करोड़ रुपये दिए गए हैं.

09

इस बायोपिक में रणवीर सिंह ने क्रिकेटर कपिल देव का रोल निभाया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने लीड रोल प्ले करने के लिए 50 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं.

  • 09

    'पठान' से लेकर 'लाल सिंह चड्ढा' तक, इन 8 फिल्मों के लिए एक्टर्स को मिली मुंह मांगी रकम

    बॉलीवुड की कई फिल्में अपनी रिलीज का इंतजार कर रही हैं. कोरोना महामारी के चलते उनकी रिलीज में देरी हो गई है. अब कई बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग हो रही है. निर्माताओं ने 'लाल सिंह चड्ढा' (Laal Singh Chaddha), 'पठान' (Pathan) जैसी फिल्मों के लीड एक्टर्स को मुंह मांगी कीमत पर कास्ट किया है. आइए, इन फिल्मों और उनके एक्टर्स के बारे में जानते हैं. (फोटो साभार: Instagram/iamsrk)

    MORE
    GALLERIES