सलमान खान (Salman Khan) से लेकर दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) तक, लगभग सभी बड़े एक्टर-एक्ट्रेस अपने साथ बॉडीगार्ड जरूर रखते हैं. ये स्टार तभी अपने फैंस से भी मिलते हैं, जब उनके साथ उनके बॉडीगार्ड होते हैं. जिस तरह ये बॉडीगार्ड इन बॉलीवुड सेलेब्स का पूरा ख्याल रखते हैं, उसी तरह सेलिब्रिटी भी इनकी फीस का पूरा ध्यान रखते हैं. क्योंकि, सेलिब्रिटीज का बॉडीगार्ड होना कोई छोटी बात नहीं है, इन्हें कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है. ऐसे में इनकी सैलेरी भी भारी-भरकम होती है. सलमान खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार (Akshay Kumar), शाहरुख खान अपने बॉडीगार्ड को कितनी फीस देते हैं, आईये जानते हैं-
दीपिका पादुकोण के बॉडीगार्ड हैं जलाल. जलाल दीपिका के लिए कितने खास हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया सकता है कि दीपिका-रणवीर की शादी में भले ही इनका कोई रिश्तेदार ना पहुंच पाया हो, लेकिन जलाल इस शादी के तमाम फंक्शन्स में मौजूद थे. हर रक्षाबंधन पर दीपिका जलाल को राखी बांधती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका अपने बॉडीगार्ड जलाल को सालाना 1 करोड़ की फीस देती हैं. (photo credit: facebook/Fact Engine)
शाहरुख खान के बॉडीगार्ड रवि सिंह हैं, जो पिछले 9 सालों से किंग खान की हिफाजत कर रहे हैं. रवि सिंह को शाहरुख अपने फैमिली मेंबर की तरह मानते हैं. बॉलीवुड के बॉडीगार्ड्स में रवि सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाले बॉडीगार्ड्स में से एक हैं. बताया जाता है कि रवि सिंह को किंग खान सालाना 2.6 करोड़ की सैलेरी देते हैं.
मोहम्मद शमी ने पत्नी ने माता सरस्वती की पूजा में किया फोटो शूट, मॉडलिंग पोज देकर खिंचवाई तस्वीरें
कैब में छूट गया फोन... अब नहीं मिल रहा? तुंरत करें ये 5 काम, नहीं होगा नुकसान!
टीम इंडिया के 'बापू' ने गर्लफ्रेंड से की शादी, वायरल हुआ वीडियो, सामने आई गई तस्वीरें
इस Facebook ग्रुप में महिलाएं बताती हैं 'डर्टी सीक्रेट', पुरुषों को करती हैं रिव्यू