Home / Photo Gallery / entertainment /gangs of wasseypur sardar khan second wife durga aka reema sen left film industries after ...

रीमा सेन को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली पहचान, शादी के बाद बदली किस्मत, फिल्में छोड़ पति संग कर रही हैं ये काम

Reema Sen Carreer: रीमा सेन बॉलीवुड की प्रतिभाशाली एक्ट्रेस में से एक रही हैं. उन्होंने साल 2001 में आई फरदीन खान (Fardeen Khan) स्टारर फिल्म 'हम हो गये आपके' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इससे पहले उन्होंने तेलुगु फिल्म 'चितराम' और 'मिन्नाले' से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उन्होंने कई बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें साल 2012 में आई फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' (Gangs Of Wasseypur) से पहचान मिली.

01

'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में रीमा सेन का छोटा रोल था, लेकिन उनके रोल ने इतना प्रभावित किया कि आज तक वह लोगों के दिलों-दिमाग पर छाया हुआ है. रीमा ने दुर्गा नाम की महिला का किरदार निभाया था. (फोटो साभारः Instagram @senreema29)

02

जब भी 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' का जिक्र होता है, उनके किरदार 'दुर्गा' के बारे में बात किए बगैर पूरा नहीं होता. फिल्म में मनोज बाजपेयी के किरदार सरदार खान की दूसरी पत्नी दुर्गा के किरदार में थीं. (फोटो साभारः Instagram @senreema29)

03

रीमा सेन ने 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' की रिलीज से पहले ही बिजनेसमैन शिव करन सिंह से शादी कर ली थी. बीते 10 मार्च को उनकी शादी को 11 साल पूरे हुए हैं. (फोटो साभारः Instagram @senreema29)

04

रीमा सेन साल 2012 के बाद फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. इसी साल 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' के बाद उनकी तमिल फिल्म 'सत्तम ओरु इरुत्तारइ' आई. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग करना छोड़ दिया. (फोटो साभारः Instagram @senreema29)

05

रीमा सेन ने शादी के अगले साल 2013 में बेटे को जन्म दिया और उसकी परवरिश में लग गईं. उनके बेटे का नाम रुद्रवीर है और वह अब 11 साल का हो गया है. (फोटो साभारः Instagram @senreema29)

06

बेटे रुद्रवीर के बड़े होने के बाद रीमा सेन बिजनेस की दुनिया में कदम रखा. साल 2021 में उन्होंने रेस्तरां एंड बार को शुरू किया. उनका ये बार रेस्तरां गोवा के असगाव में है. (फोटो साभारः Instagram @senreema29)

07

रीमा सेन ने पति शिव करन सिंह के साथ मिलकर शुरू किया है. उनके इस रेस्तरां का नाम 'सुक्खः द इंडियन प्लेटर' है. 2 साल पहले शुरू किए इस रेस्तरां से उनको अच्छी इनकम भी हो रही हैं. (फोटो साभारः Instagram @senreema29)

08

रीमा सेन पूरी मेहनत और लगन के साथ इस रेस्तरां को चला रही हैं और इसका विस्तार कर रही हैं. हाल में उन्होंने अपने रेस्तरां कई सी फूड को भी शामिल किया है. उनका रेस्तरां गोवा के एक बीच के पास है. (फोटो साभारः Instagram @senreema29)

  • 08

    रीमा सेन को 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से मिली पहचान, शादी के बाद बदली किस्मत, फिल्में छोड़ पति संग कर रही हैं ये काम

    'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में रीमा सेन का छोटा रोल था, लेकिन उनके रोल ने इतना प्रभावित किया कि आज तक वह लोगों के दिलों-दिमाग पर छाया हुआ है. रीमा ने दुर्गा नाम की महिला का किरदार निभाया था. (फोटो साभारः Instagram @senreema29)

    MORE
    GALLERIES