Home / Photo Gallery / entertainment /gauahar khan and zaid darbar talks about life after marriage baby trolls and many things

गौहर खान-जैद दरबार चाहते हैं 'बेबी', ससुराल और पैरेंट्स के प्रेशर के बारे में ये बोलीं एक्ट्रेस

गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार फैंस को अक्सर कपल गोल्स देते हैं. अपने करियर एक दूसरे को सपोर्ट करने से लेकर रोमांटिक सेल्फी लेने या दोनों की केमिस्ट्री इंस्टाग्राम पर अक्सर दिख जाती हैं. दोनों ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने निकाह से लेकर रिलेशनशिप, ट्रोल्स तक के बारे में खुल कर बातें की.

01

गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) ने दिसंबर 2020 में शादी रचाई थी. दोनों सबसे क्यूट कपल्स में शुमार हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियोज की वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. गौहर और जैद अक्सर कपल गोल्स देते हैं. अपने करियर एक दूसरे को सपोर्ट करने से लेकर रोमांटिक सेल्फी लेने या दोनों की केमिस्ट्री इंस्टाग्राम पर अक्सर दिख जाती हैं. दोनों ने हाल ही में एक इंटरव्यू में...

02

ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में गौहर खान और जैद दरबार ने अपने रिलेशनशिप पर कहा, 'अब हम लोग एक दूसरे को पहले से अधिक समझने लगे हैं. ऐसा नहीं है कि हर दिन प्यार भरा होता है. कई बार हमारे बीच भी बहस होती है और हम एक दूसरे का चेहरा नहीं देखना चाहते लेकिन हम एक दूसरे से ही सीखते हैं. हम रिलेशनशिप में सम्मान के साथ समझौता नहीं कर सकते हैं. जैद दरबार ने भी कहा, 'जब गौहर काम पर होती हैं, हम एक द...

03

गौहर खान ने ये भी कहा, 'अगर हम काम के सिलसिले में बाहर होते हैं, तो या तो वो मुझे सेट पर ज्वॉइन कर लेते हैं या फिर मैं उन्हें दो दिनों के लिए ज्वॉइन कर लेती हूं. सबसे अधिक मैंने 15 दिनों तक जैद को नहीं देखा है. एक दूसरे से ब्रेक लेना भी मेंटल हेल्थ के लिए ठीक होता है. ये नैचुरल और हेल्दी है.' (फोटो साभार: gauaharkhan/instagram)

04

गौहर खान ने खुलासा भी किया कि लोग अक्सर उनसे पूछते हैं कि इतनी जल्दी क्यों शादी रचाई. उन्होंने कहा लोग कहते थे, 'इतनी क्या जल्दी है कि 3 महीने में शादी करनी है. उस समय हमें नहीं समझ आया कि हमें क्या जल्दी थी. अब हमें समझ आता है कि शायद हमारे किस्मत में था कि डैड हमारी शादी देखेंगे इसलिए यह जल्दी हुई. (फोटो साभार: gauaharkhan/instagram)

05

जैद दरबार ने गौहर खान के बारे में कहा, 'उनके पास जिंदगी में मुख्य रूप से दो काम है. उनका काम और परिवार. कोई पार्टी, मूवी, शॉपिंग कुछ भी नहीं और ये शानदार है. मैं भी वैसा ही हूं और यही कारण है कि हम दोनों एक दूसरे के साथ अधिक खुश रहते हैं. (फोटो साभार: gauaharkhan/instagram)

06

गौहर खान ने अपने काम को लेकर कहा, 'लोग मॉडलिंग डेज से मुझे कहते थे कि अगर तुम पार्टी नहीं करोगी तो तुम इस फील्ड का हिस्सा नहीं रह पाउंगी. अगर फैशन शो में तुम वाइन के ग्लास के साथ नहीं हो तो तुम कूल नहीं हो. लेकिन मैंने कभी ये सब फॉलो नहीं किया.'(फोटो साभार: gauaharkhan/instagram)

07

गौहर खान ने इस इंटरव्यू में साथ ही कहा, '2009 से ही मुझे एक भी दिन नहीं याद है, जब मैंने काम नहीं किया हो. या फिर मेरे पास काम नहीं हो. मुझे फिल्में देखना पसंद है. मेरी बहन और जैद यही दो लोग मेरे सर्किल हैं. मुझे काम करना पसंद है और मैं अच्छे काम करती हूं. (फोटो साभार: gauaharkhan/instagram)

08

गौहर खान से जब बेबी से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'मैं भी इंशाल्लाह बेबी चाहती हूं. हम दोनों चाहते हैं. मेरा पिछला साल काफी व्यस्त रहा था. लगातार शूटिंग और बाकी काम कर रही थी. जब भी अल्लाह चाहेंगे हम परिवार बढ़ाएंगे. हमारे पास कोई प्लान नहीं है और अगले दो-तीन साल हम बेबी नहीं चाहते हैं. ऐसा भी नहीं कि मेरे ऊपर मेरे ससुराल वालों का या पैरेंट्स का प्रेशर है. वहीं, ट्रोल्स पर गौह...

  • 08

    गौहर खान-जैद दरबार चाहते हैं 'बेबी', ससुराल और पैरेंट्स के प्रेशर के बारे में ये बोलीं एक्ट्रेस

    गौहर खान (Gauahar Khan) और जैद दरबार (Zaid Darbar) ने दिसंबर 2020 में शादी रचाई थी. दोनों सबसे क्यूट कपल्स में शुमार हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियोज की वजह से सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. गौहर और जैद अक्सर कपल गोल्स देते हैं. अपने करियर एक दूसरे को सपोर्ट करने से लेकर रोमांटिक सेल्फी लेने या दोनों की केमिस्ट्री इंस्टाग्राम पर अक्सर दिख जाती हैं. दोनों ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने निकाह से लेकर रिलेशनशिप, ट्रोल्स तक के बारे में खुल कर बातें की. (फोटो साभार: gauaharkhan/instagram)

    MORE
    GALLERIES