बॉलीवुड में सफलता की सीढ़ियां चढ़ना इतना भी आसान नहीं है. कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जिन्होंने इंडस्ट्री में पैर जमाने के लिए कड़ी मेहनत की, खूब सुर्खियां भी बटोरीं, लेकिन फिर लाइमलाइट से दूर भी हो गए. इन्हीं में से एक हैं अभिनेत्री रितु शिवपुरी (Ritu Shivpuri), जो अब फिल्मी पर्दे से दूर हैं, गोविंदा (Govinda) के साथ डेब्यू करने वाली अभिनेत्री लंबे समय से बड़े पर्दे पर दिखाई नहीं दी हैं. एक्ट्रेस अब कहां हैं और क्या कर रही हैं, चलिए आपको बताते हैं.-
मुंबईः बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है, जहां कई स्टार आते हैं अपनी पहचान भी बनाते हैं, लेकिन देखते ही देखते कुछ कहीं गायब हो जाते हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जो पहली ही फिल्म से स्टार बन गईं. उन्होंने गोविंदा के साथ अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की, खूब सुर्खियां भी बटोरी, लेकिन अचानक ही पर्दे से गायब भी हो गईं. ये एक्ट्रेस हैं रितु शिवपुरी (Ritu Shivpuri...
रितु शिवपुरी ने सिर्फ 17 साल की उम्र में ही बॉलीवुड डेब्यू कर लिया था. उन्होंने 90 के दशक में आई 'आंखें' में गोविंदा के अपोजिट लीड रोल निभाया था. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @riitushivpuri)
फिल्म का गाना 'लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता' खूब लोकप्रिय हुआ था. इस गाने के जरिए वह रातोंरात स्टार बन गईं और खूब सुर्खियां बटोरीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @riitushivpuri)
रितु शिवपुरी ने अपने करियर में कई बड़ी फिल्मों में काम किया, इनमें 'भाई-भाई', 'आर-पार' और 'रॉकी डांसर' जैसी फिल्मों में काम किया, लेकिन किसी भी फिल्म के जरिए वह वो फेम हासिल नहीं कर पाईं, जिसकी उन्हें उम्मीद थी. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @riitushivpuri)
करीब 12 साल इंडस्ट्री में काम करने के बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्ट्रेस के इस फैसले के पीछे की वजह उनके पति को बताया जाता है. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @riitushivpuri)
रितु ने हरी विंकेट से शादी की, जिन्हें पीठ में ट्यूमर की समस्या हो गई. इसके बाद रितु ने उनका ख्याल रखने के लिए बॉलीवुड से दूरी बना ली. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @riitushivpuri)
फिल्मों से दूरी बनाने के बाद रितु ने बतौर ज्वेलरी डिजाइनर काम करना शुरू कर दिया. आज वह इंडस्ट्री की फेमस ज्वेलरी डिजाइनर्स में से एक हैं. एक्ट्रेस आखिरी बार 'इस प्यार को क्या नाम दूं' के तीसरे सीजन में अहम किरदार में दिखाई दी थीं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @riitushivpuri)
इसके अलावा रितु 2019 में आए 'विष' और 'नजर' जैसे सुपरनेचुरल शोज में भी दिखाई दीं. लेकिन, इसके बाद उन्हें फिर किसी शो या फिल्म में नहीं देखा गया. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @riitushivpuri)