हाईवे'हाईवे' आलिया भट्ट की बेहतरीन फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की शूटिंग भी गुलमर्ग और अरु वैली की खूबसूरत लोकशंस पर की गई थी. गुलमर्ग की खूबसूरती को फिल्म में जिस शानदार तरीके से दिखाया गया था, वो काबिल-ए-तारीफ था. दर्शकों ने भी फिल्म के जरिए थिएटर में बैठे हुए ही आलिया भट्ट और रणदीप हुड्डा की इस फिल्म के जरिए गुलमर्ग घूम लिया था.(फिल्म पोस्टर)
हैदरशाहिद कपूर और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'हैदर' की कहानी कश्मीर के इर्द-गिर्द है. विशाल भारद्वाज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म की शूटिंग गुलमर्ग के अलावा पहलगाम, अनंतनाग, श्रीनगर, डल लेक, कश्मीर यूनिवर्सिटी गार्डन और सोनमर्ग में की गई थी. इस फिल्म में शाहिद कपूर, श्रद्धा कपूर, इरफान खान और तब्बू अहम भूमिका में नजर आए थे. फिल्म को कोई खास सफलता नहीं मिली थी. लेकिन फिल्म में दिखाई गई लोकेशंस को लोगों ने काफी पसंद किया था.(फिल्म पोस्टर)
बजरंगी भाईजानसलमान खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म है 'बजरंगी भाईजान'. साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म को कश्मीर की खूबसूरती वादियो में फिल्माया गया था. कश्मीर की खूबसूरती को इस फिल्म में बड़े ही बेहतरीन ढंग से दिखाया गया था. इस फिल्म में ग्रीन वैली से लेकर बर्फ से घिरे पहाड़ों के बीच फिल्म की शूटिंग की गई थी. फिल्म को अपार सफलता मिली थी.(फिल्म पोस्टर)
राजीआलिया भट्ट की साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म 'राजी' उस साल की ब्लॉकबस्टर फिल्म थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. आलिया की इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग जम्मू और कश्मीर में हुई है. आलिया और विक्की कौशल स्टारर यह फिल्म साल 1971 में हुए इंडो-पाक वॉर पर बेस्ड थी, जिसमें एक भारतीय लड़की अपने वतन के लिए पाकिस्तानी सेना के ऑफिसर की दुल्हन बन दूसरे मुल्क जासूसी करने के लिए जाती है.(फिल्म पोस्टर)
जब तक है जानयश चोपड़ा की फिल्मों में अक्सर खूबसूरत वादियां, पहाड़, बर्फ की चादर से ढकी जगह ही नजर आती है. शाहरुख खान की फिल्म 'जब तक है जान की' शूटिंग भी गुलमर्ग और पहलगाम में ही की गई थी. शाहरुख खान, कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्टारर इस फिल्म की शूटिंग बेहद शानदार लोकेशन पर हुई थी. दर्शकों को यह फिल्म काफी पसंद आई थी.(फिल्म पोस्टर)
PHOTOS: तुर्की में NDRF ने संभाला मोर्चा, मलबे में तलाशेंगे जिंदगी, देखें कैसे होता है रेस्क्यू ऑपरेशन
केएल राहुल की गलती से अश्विन का फायदा, निशाने पर रवींद्र जडेजा…अब चूके तो कप्तान नहीं देंगे मौका!
Valentine Week के बीच सामंथा को मिला शादी का प्रपोजल, बिना मेकअप की तस्वीर पर आया किसी का दिल, कही दिल की बात
सर्जरी के बाद भी रोजाना 10 से 12 घंटे गेंदबाजी, पर BCCI को विश्वास नहीं! ऐसे किया चैंपियन वाला कमबैक