गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके मम्मी-पापा बनने की खुशखबरी फैंस को दी है. एक्ट्रेस ने कल 3 अप्रैल को एक बच्ची को जन्म दिया था. दिलचस्प बात यह है कि टीवी का यह पॉपुलर कपल शादी के करीब 11 साल बाद पैरेंट्स बने हैं. आइए, ऐसे सेलेब्स के बारे में जानते हैं, जिन्हें शादी के 5-10 साल बाद पैरेंट्स बनने का सौभाग्य मिला था. (Instagram/guruchoudhary/mohitmalik1113)
प्रीति जिंटा ने 29 फरवरी 2016 को जीन गुडइनफ से शादी की थी. एक्ट्रेस ने पिछले साल नवंबर में अपने फैंस को तब हैरान कर दिया था, जब उन्होंने जुड़वां बच्चों की मां बनने की जानकारी दी थी. उन्होंने मां बनने के लिए सरोगेसी का रास्ता चुना था. उनके बच्चों जय और जिया का जन्म 18 नवंबर को सरोगेसी के जरिये हुआ था. (Instagram/realpz)
Keerthy Suresh PICS: वेडिंग ड्रेस के लिए कीर्ति सुरेश ने चुना ऑफ शोल्डर गाउन, मॉडर्न लुक में ढाया कहर
आपके नीरस जीवन में खुशियां भर देंगे चावल के ये अचूक उपाय
PHOTOS: उत्तर प्रदेश से मजूदरों को लेकर हरियाणा आ रही इको वैन ट्रक से टकराई, 2 की मौत, 7 घायल
Kajal Raghwani Photos: काजल राघवानी का मॉर्निंग लुक वायरल, क्यूटनेस शेयर कर कहा, 'चलो ये भी ठीक है'