हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने एक के बाद एक कई तस्वीरों के जरिए फैंस को सफीना हुसैन (Safeena Husain) के साथ हुए इस शादी की एक झलक दिखाई है. दोनों17 साल तक रिलेशनशिप में रहे. सफीना के साथ हंसल की दो बेटियां हैं. वह दिवंगत अभिनेता युसूफ हुसैन की बेटी हैं.
मशहूर निर्माता, निर्देशक और लेखक हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने 54 साल का उम्र में अपनी लंबे समय से पार्टनर रहीं सफीना हुसैन (Safeena Husain) के साथ शादी के बंधन में बंध उन्हें 7 जन्मों के लिए अपना जीवनसाथी (Hansal Mehta tied knot with his longtime partner Safeena Husain) बना लिया है. सोशल मीडिया (Social Media) पर फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर कर उन्होंने सभी को सरप्राइज्ड कर दिया.
हंसल मेहता (Hansal Mehta) ने एक के बाद एक कई तस्वीरों के जरिए फैंस को सफीना हुसैन (Safeena Husain) के साथ हुए इस शादी की एक झलक दिखाई है. फोटो साभार-@hansalmehta/Instagram
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि हंसल और सफीना दोनों शादी के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर कर रहे हैं. फोटो साभार-@hansalmehta/Instagram
शादी के 8 तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'तो 17 साल बाद दो लोगों ने अपने बेटों को बड़े होते देखा और अपने सपनों का पीछा करते हुए हमने शादी करने का फैसला किया. जीवन में हमेशा की तरह यह भी अचानक और अनियोजित था, हालांकि हमारी प्रतिज्ञाएं सच्ची थीं. आखिरकार प्यार बाकी सब पर चीजों पर हावी हो जाता है. और इसमें...' फोटो साभार-@hansalmehta/Instagram
हंसल मेहता की शादी की तस्वीरों पर सेलेब्स के ताबड़तोड़ कॉमेंट आ रहे हैं. राजकुमार राव, मनोज बाजपेयी, विशाल भारद्वाज, अनुभव सिन्हा, शेफ रणवीर बरार सहित कई सेलेब्स दोनों का शादी की बधाई दे रहे हैं. प्रतीक गांधी ने कॉमेंट कर लिखा- 'ये प्यार है..और यह प्रेरणादायक भी है. इसके साथ उन्होंने हार्ट वाली इमोजी भी शेयर की है. फोटो साभार-@hansalmehta/Instagram
शादी के दिन हंसल जहां ब्राउन कलर का ब्लेजर और टी-शर्ट में नजर आए वहीं, सफीना पिंक कलर का सलवार-सूट पहना था. इस दौरान उनका परिवार उन्हें आशीर्वाद देने के लिए वहां मौजूद था. फोटो साभार-@hansalmehta/Instagram
हंसल मेहता की ये दूसरी शादी है. पहली शादी उन्होंने सुनीता मेहता से की थी, जिससे उन्हें दो बेटे हैं. सुनीता से तलाक होने के बाद वह सफीना के करीब आए. दोनों17 साल तक रिलेशनशिप में रहे. सफीना के साथ हंसल की दो बेटियां हैं. फोटो साभार-@hansalmehta/Instagram
आपको बता दें कि सफीना एक सामाजिक कार्यकर्ता और एजुकेट गर्ल्स नामक एक गैर-लाभकारी संस्थान की संस्थापक हैं. वह दिवंगत अभिनेता युसूफ हुसैन की बेटी हैं. फोटो साभार-@hansalmehta/Instagram
‘दृश्यम’ से ‘हेरा फेरी’ तक, साउथ की कॉपी हैं ये 5 फिल्में, एक्टिंग से कहानी तक सबकुछ है दमदार
न शाहरुख-सलमान और न ही आमिर, ये थी भारत की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म, होश उड़ा देगा एक्टर का नाम
'The Kerala Story' के प्रोड्यूसर हुए परेशान, सुप्रीम कोर्ट से लगाई गुहार, बोले- 'अब उनसे और नहीं लड़ सकता'