सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अपनी बेमिसाल अदाकारी और स्क्रीन प्रजेंस के लिए देश ही नहीं दुनियाभर में मशहूर हैं.उन्होंने जिस तरह से अपनी फिल्मों के जरिए आम लोगों से कनेक्ट स्थापित किया है, ठीक उसी तरह वह अपने परिवार के साथ भी मजबूती से खड़े रहे हैं. अक्सर वो अपनी वाइफ जया बच्चन (Jaya Bachchan), बेटे अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan),बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), पोती आराध्या बच्चन (Aaradhya Bachchan), बेटी श्वेता बच्चन (Shweta Bachchan), दामाद निखिल नंदा (Nikhil Nanda) , नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) और नाती अगस्त्य नंदा (Agstya Nanda) को लेकर बात करते दिख जाते हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @amitabhbachchan)
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने शादीशुदा जिंदगी के 49 साल गुजर चुके हैं. इनकी शादी 3 जून 1973 को हुई थी.शादी के इन सालों में उन्होंने अपनी लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखें, कई बार रिश्ता टूटने की कगार पर आ गया, लेकिन फिर भी इन दोनों ने अपने रिश्ते को निभाने और बचाने की पुरजोर कोशिश की. अमिताभ का अपनी वाइफ के प्रति समर्पण और प्यार ही वो वजह है, जिसके लिए इन दोनों को बॉलीवुड का पावर कपल माना जाता है. अमिताभ अक्सर अपनी वाइफ संग बिताए गए पलों को फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं . इसके अलावा वह अपने टीवी होस्ट शो 'कौन बनेगा करोड़' में अक्सर अपनी वाइफ की तारीफें करते हुए देखे जाते हैं.(फोटो साभार इंस्टाग्राम @amitabhbachchan)
अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक को लेकर अक्सर ये कहते हुए देखे जाते हैं वो उनकी विरासत को आगे ले जाएंगे. वहीं अपनी बेटी श्वेता के लिए अक्सर कहते हैं कि वो मेरे घर की अभिमान और मान है. बिग बी अपने दोनों बच्चों के संग बेहद खास बॉन्डिंग साझा करते हैं, जिसकी झलक कई बार सार्वजनिक मंचों पर भी देखने को मिल जाती है. अक्सर अमिताभ को अपने बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता की तारीफ करते हुए पोस्ट शेयर करते हुए देखा जाता है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @amitabhbachchan)
अमिताभ बच्चन जितने अपने बेटे और बेटी के करीब हैं, उनता ही वह अपनी बहू ऐश्वर्या राय के करीब भी हैं. दोनों के रिश्ते की बात करें तो अमिताभ अपनी बहू ऐश्वर्या राय को कभी बहू माना ही नहीं क्योंकि उन्होंने ऐश को हमेशा बेटी के नजरिये से देखा है. इस बारे में एक बार जया बच्चन ने खुद बात करते हुए खुलासा किया था कि अमिताभ ने ऐश्वर्या राय को कभी बहू की नजर से देखा ही नहीं. वह उन्हें अपनी बेटी मानते हैं और अपने सारे दुख-सुख उनसे साझा करते हैं.ऐश्वर्या राय भी अमिताभ बच्चन को अपने पिता की तरह मानती हैं और उनका बहुत सम्मान करती हैं. अमिताभ के लिए जैसी उनकी बेटी श्वेता है ठीक उसी तरह ऐश्वर्या भी हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @amitabhbachchan)
एक बार एक अपने ट्वीट पोस्ट अमिताभ बच्चन ने कहा था कि उनकी संपत्ति उनके बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन के बीच बराबर रूप से बंटेगी. अपने दोनों बच्चों को अक्सर अपना बराबर का प्यार जाहिर देने वाले बिग बी ये कई बार कह चुके हैं अभिषेक के पास उनकी संपत्ति का पूरा अधिकार नहीं होगा. उनकी संपत्ति दोनों बच्चों के बीच बराबर रूप से बांटी जाएगी. अमिताभ के इस फैसले से हर कोई काफी खुश हुआ कि क्योंकि वाकई में उन्हें पिता होने का बराबर का फर्ज निभाया है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @amitabhbachchan)
अमिताभ बच्चन अपनी फैमिली को एक धागे में बांध कर रखने में विश्वास करते हैं. और इस धागे को उन्होंने भाषा से बांध कर रखा है. अमिताभ बच्चन जहां खुद हिंदी बोलने में माहिर हैं वहीं वह अपने सभी बच्चों और परिवार वालों को हिंदी बोलने के लिए प्रेरित करते रहते हैं. हाल ही में अभिषेक ने खुलासा किया कि एक बार बिग बी ने अभिषेक से अभिनय के बारे में बात की थी. उन्होंने तब बताया था कि अभिनय में भाषा का बहुत ही ज्यादा महत्व है. उन्होंने अभिषेक को सलाह दी थी कि अंग्रेजी में अभिनय सीखने से काम नहीं चलेगा. यहां के दर्शकों और सिनेमा को समझने के लिए यहां की भाषा को सीखनी होगी. अमिताभ ने अभिषेक को समझाया था कि अंग्रेजी शिक्षा से हिंदी दर्शकों को कोई फायदा नहीं होगा. इसलिए बच्चन फैमिली के लोग भले ही विदेश में जाकर पढ़े-लिखे लेकिन हर एक मेंबर्स अच्छी हिंदी बोलने में माहिर है. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @amitabhbachchan)
अमिताभ बच्चन को अक्सर अपनी पोती आराध्या, नातिन नव्या और नाती अगस्त्य के साथ टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है. बिजी होते हुए भी अमिताभ इन लोगों के साथ समय बिताने के बहाने ढूंढते रहते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर बिग बी इनके साथ अपनी अनदेखी तस्वीरें शेयर कर अपने हाले दिल को बयां करते हैं. वह अक्सर इन सभी बच्चों के संग बराबर का टाइम स्पेंड करने की कोशिश करते हैं. (फोटो साभार इंस्टाग्राम @amitabhbachchan)
'पठान' की तरह इन फिल्मों का भी हुआ बायकॉट, दीपिका पादुकोण-आमिर खान को मिली थी धमकी, रिलीज के बाद हुई सुपरहिट
Success Story: चौकीदार से थानेदार बना पिंटू राणा, जज्बे से हालात को पछाड़ा, हासिल किया लक्ष्य
सावधान! WhatsApp पर ऐसी छोटी सी गलती बहुत भारी पड़ सकती है, करोड़ों यूज़र्स के लिए चेतावनी जारी
'हमारी जिंदगी से मत खेलना...' मलाइका की प्रेग्नेंसी की खबरों पर भड़के अर्जुन कपूर, लिख डाला लंबा-चौड़ा पोस्ट