आशका गोराडिया छोटे पर्दे की मशहूर अभिनेत्री हैं. क्यूंकि सास भी कभी बहू थी, नागिन, भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप जैसे बड़े शोज में वो नजर आ चुकी हैं. (तस्वीर: आशका गोराडिया के इंस्टाग्राम से)
इसके अलावा आशका कई रिएलिटी शो जैसे बिग बॉस, खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुकी हैं. (तस्वीर: आशका गोराडिया के इंस्टाग्राम से)
आशका का जन्म 27 नवंबर 1985 को गुजरात के अहमदाबाद में हुआ था. (तस्वीर: आशका गोराडिया के इंस्टाग्राम से)
आशका पिछले काफी वक्त से ऐक्टिंग से दूर हैं, और फिटनेस पर बहुत ध्यान देती हैं. आशका योग और व्यायाम के फोटो और वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करती हैं. (तस्वीर: आशका गोराडिया के इंस्टाग्राम से)
उनके योग के वीडियो देखकर लोगों को फिट रहने के लिए काफी इंस्पिरेशन मिलता है. (तस्वीर: आशका गोराडिया के इंस्टाग्राम से)
फिटनेस के लिए आशका का ये जुनून ही है जिसने उन्हें योगा टीचर भी बना दिया है! वो गोवा में योग सिखाती हैं. आशका पीस ऑफ ब्लू योगा नाम से सेशन चलाती हैं. (तस्वीर: आशका गोराडिया के इंस्टाग्राम से)
आशका का बिजनेस भी है. वो मुंबई में उनका ISAYICE आइसक्रीम पार्लर है. उन्होंने इस आइसक्रीम पार्लर की एक ब्रांच कुछ वक्त पहले अहमदाबाद में भी खोली थी. (तस्वीर: आशका गोराडिया के इंस्टाग्राम से)
ब्यूटी प्रॉडक्ट्स बनाने वाली एक कंपनी Renne by Aashka भी आशका की ही कंपनी है. (तस्वीर: आशका गोराडिया के इंस्टाग्राम से)
उन्होंने 1 दिसबंर 2017 को अमेरिकी बिजनसमैन ब्रेंट गोबल से शादी की थी. (तस्वीर: आशका गोराडिया के इंस्टाग्राम से)
आशका गोराडिया ने 2006 में रोहित बक्शी से शादी की थी मगर दोनों ने शादी के करीब 10 साल बाद तलाक ले लिया था. (तस्वीर: आशका गोराडिया के इंस्टाग्राम से)
IND vs AUS: मैच से कुछ घंटे पहले वाशिंगटन सुंदर को अपने डेब्यू का चला पता, फिर किया कमाल
Prabhas Salaar Launch: प्रभास स्टारर फिल्म 'सालार' के मुहूर्त में गेस्ट बने रॉकिंग स्टार यश
Meerut : बच्चों की आस्था ऐसी कि तोड़कर अपनी गुल्लक राममंदिर के लिए किया दान
हरिद्वार कुंभ में पहुंचेंगे नागा साधु, क्यों इतनी रहस्यमयी है इन बाबाओं की दुनिया