मशहूर संगीतकार और गायक बप्पी लहिरी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बप्पी लहिरी ने बॉलीवुड में डिस्को और पॉप म्यूजिक का दौर शुरु किया था. 27 नवंबर 1952 को जन्मे बप्पी लहिरी ने अपने करियर में एक से एक शानदार गीत दिए जो आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं. (तस्वीर: बप्पी लहिरी के इंस्टाग्राम से)
बप्पी लहिरी का जन्म कोलकाता में हुआ था. उनके बचपन का नाम आलोकेश लहिरी था. बचपन से ही उनकी संगत में रुचि थी और वो हमेशा से इंटरनेशनल स्तर पर अपनी पहचान बनाना चाहते थे. बप्पी संगीत के घराने से आते हैं. उनके पिता मशहूर बंगाली सिंगर अपरेश लहिरी थे. उनकी मां बांसुरी लहिरी भी संगीतकार थीं. (तस्वीर: बप्पी लहिरी के इंस्टाग्राम से. साथ में लता मंगेशकर)
कोलकाता में जन्में बप्पी लहरी ने महज तीन साल की उम्र में तबल बजाना सीख लिया था. 19 साल की उम्र में मुंबई चले गए और 1973 में हिंदी सिनेमा में उन्हें पहली बार नन्हा शिकारी में संगीत देने का मौका मिला. (तस्वीर: बप्पी लहिरी के इंस्टाग्राम से)
शायद आप नहीं जानते होंगे कि बप्पी लहिरी और किशोर कुमार रिश्तेदार हैं. दिग्गज सिंगर किशोर कुमार बप्पी लहिरी के मामा थे. इसी कारण से उन्हें 1975 में मोहम्मद रफी और अपने मामा किशोर कुमार के साथ गाना गाने का मौका मिला था जिसके बाद उनको काफी पहचान मिली थी. (तस्वीर: बप्पी लहिरी के इंस्टाग्राम से)
बप्पी लहिरी एकलौते ऐसे संगीतकार थे जिन्हें 1996 में माइकल जैक्सन ने मुंबई में आयोजित अपने पहले शो में बुलाया था. (तस्वीर: बप्पी लहिरी के इंस्टाग्राम से)
एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 1986 में उन्होंने 33 फिल्मों में 180 गानें गाए. उनका ये रिकॉर्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज है. (तस्वीर: बप्पी लहिरी के इंस्टाग्राम से)
बप्पी लहिरी अपने अनोखे अंदाज के लिए भी फेमस हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें सोने के जेवर पहनने की प्रेरणा सिंगर एलविस प्रेसले से मिली थी. बप्पी का कहना है कि पहले वो सिर्फ सोने की चेन और ब्रेसलेट पहनते थे मगर जब उनके पास अन्य गहनों का कलेक्शन बढ़ता गया तो वो उन्हें भी पहनने लगे. उनकी पहली चेन उनकी मां ने उन्हें गिफ्ट की थी वहीं दूसरी चेन उनकी पत्नी ने तोहफे में दी थी. (तस्वीर: बप्पी लहिरी के इंस्टाग्राम से)
नमक हलाल, शराबी और डिस्को डांसर जैसी फिल्मों में बप्पी लहिरी के म्यूजिक ने खूब सिर्खियां बटोरीं और उन्होंने म्यूजिक के क्षेत्र में नया मुकाम दिया. (तस्वीर: बप्पी लहिरी के इंस्टाग्राम से. बप्पी लहिरी के साथ अमिताभ बच्चन, शराबी फिल्म की साउंड रिकॉर्डिंग के दौरान)
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा