2005 में रिलीज हुई अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की फिल्म गरम मसाला से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली एक्ट्रेस डेजी बोपन्ना आज अपना जन्मदिन मना रही हैं. (फोटो: इंस्टाग्राम/@daisybopanna)
4 दिसंबर 1982 को जन्मी डेजी ने हिंदी फिल्मों के अलावा कन्नड़, तमिल और तेलुगु फिल्मों में एक्टिव हैं. (फोटो: इंस्टाग्राम/@daisybopanna)
गरम मसाला में डेजी अक्षय कुमार के ऑपोजिट नजर आई थीं. डेजी को हिंदी फिल्मों में खास सफलता नहीं मिल सकी. (फोटो: इंस्टाग्राम/@daisybopanna)
2005 के बाद 2010 में डेजी खुदा कसम फिल्म में नजर आई थीं. फिल्म में सनी देओल और तबु लीड रोल में थे. हालांकि ये फिल्म बड़े पर्दे पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी. (फोटो: इंस्टाग्राम/@daisybopanna)
साल 2011 में डेजी बोपन्ना, महेश भट्ट के निर्देशन में बनी फिल्म यूनाइटेड सिक्म में भी नजर आ चुकी हैं मगर ये फिल्म भी फ्लॉप थी. (फोटो: इंस्टाग्राम/@daisybopanna)
हिंदी सिनेमा में सफलता ना पाने के बावजूद डेजी ने साउथ सिनेमा में काम करना जारी रखा. वहां उन्हें काफी पहचान भी मिली. (फोटो: इंस्टाग्राम/@daisybopanna)
डेजी ने हिंदी सिनेमा में शुरुआत करने से पहले ही साउथ सिनेमा में कदम रख दिया था. उन्होंने 2003 से तमिल सिनेमा में डेब्यू किया. जबकी 2005 में कन्नड़ और 2006 में तेलुगु सिनेमा में शुरुआत कर दी थी. (फोटो: इंस्टाग्राम/@daisybopanna)
साल 2008 में आई कन्नड़ा फिल्म गालीपाटा सुपरहिट रही थी. इस फिल्म में डेजी के रोल की काफी तारीफ हुई थी. उन्हें फिल्मफेयर अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस - कन्नड़ के लिए नॉमिनेट भी किया गया था. (फोटो: इंस्टाग्राम/@daisybopanna)
बहुत कम लोगों को पता होगा कि डेजी बोपन्ना ने दीपिका पादुकोण के साथ भी काम किया है. दरअसल, दीपिका ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2006 में रिलीज हुई कन्नड़ फिल्म ऐश्वर्या से की थी. डेजी भी इस फिल्म का हिस्सा थीं. (फोटो: इंस्टाग्राम/@daisybopanna)
डेजी बोपन्ना का फिल्मी सफर साल 2003 से शुरु हुआ था. पिछले कुछ सालों से वो लाइम लाइट से गायब हैं. खबर है कि वो केजीएफ फिल्म के दूसरे भाग में नजर आने वाली हैं. (फोटो: इंस्टाग्राम/@daisybopanna)
Coronavirus Vaccination Drive: देश भर में शुरू हुआ कोरोना का टीकाकरण, तस्वीरों में देखें हाल
IND vs AUS: नटराजन और सुंदर का कमाल, 72 साल बाद भारतीय गेंदबाजों ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
सेना ने दिए संकेत- युद्ध के मैदान में कॉम्बैट स्वार्म ड्रोन लेंगे दुश्मनों से लोहा
पिता से पहले हार्दिक और क्रुणाल के दोस्त थे हिमांशु पंड्या, साबित करती हैं ये चुनिंदा Photos