बॉलीवुड अभिनेत्री ईशा गुप्ता आज अपाना जन्मदिन मना रही हैं. (फोटो: ईशा गुप्ता के इंस्टाग्राम से)
ईशा गुप्ता अपनी फोटोज को लेकर काफी चर्चा में रहती हैं. ईशा सोशल मीडिया पर काफी ग्लैमरस तस्वीरें पोस्ट करती हैं जिन्हें उनके फैंस काफी पसंद करते हैं. (फोटो: ईशा गुप्ता के इंस्टाग्राम से)
ईशा गुप्ता ने साल 2007 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का ख़िताब जीता था. (फोटो: ईशा गुप्ता के इंस्टाग्राम से)
मिस इंडिया इंटरनेशनल से सबकी नजरों में आई ईशा ने हिंदी सिनेमा में अपनी किस्मत आजमाई और उन्हें पहला ब्रेक फिल्म जन्नत 2 में मिला जिसमें वो इमरान हाशमी के ऑपोजिट दिखाई दी थीं. जन्नत के बाद वो राज 3 में भी दिखी थीं. (फोटो: ईशा गुप्ता के इंस्टाग्राम से)
महेश भट्ट ने उन्हें भारत की ऐंजिलीना जोली की उपाधि दे दी थी. (फोटो: ईशा गुप्ता के इंस्टाग्राम से)
राज-3 के बाद वो चक्रव्यू फिल्म में नजर आईं. रुस्तम, बादशाहो और कमांडो जैसी फिल्मों में भी ईशा के अभिनय की तारीफ हुई है. (फोटो: ईशा गुप्ता के इंस्टाग्राम से)
ईशा को फिटनेस और यूथ आइकॉन की तरह देखा जाता है. वो सोशल मीडिया पर ग्लैमरस तस्वीरों के अलावा योग और एक्सरसाइज करते हुए भी तस्वीरें काफी शेयर करती हैं. (फोटो: ईशा गुप्ता के इंस्टाग्राम से)
साल 2014 में टाइम्स की 50 मोस्ट डिजायरेबल महिलाओं की लिस्ट में ईशा ने 15वां स्थान हासिल किया था. (फोटो: ईशा गुप्ता के इंस्टाग्राम से)
PHOTOS: दिल्ली में छाया घना कोहरा, नहीं दिख रहा कुछ भी, 25 ट्रेनें चल रहीं देरी से
रामानंद सागर की पड़पोती का BOLD अवतार देख थम गईं फैंस की सांसें, फोटो पर हुई कमेंट्स की बरसात
IND vs AUS: नटराजन और सुंदर का कमाल, 72 साल बाद भारतीय गेंदबाजों ने हासिल की बड़ी उपलब्धि
IND vs AUS: मैच से कुछ घंटे पहले वाशिंगटन सुंदर को अपने डेब्यू का चला पता, फिर किया कमाल