अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता कबीर बेदी आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुके कबीर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'ताज महल' से की थी. इसके अलावा उन्होंने 'कच्चे धागे', 'खून भरी मांग' और 'मैं हूं न' जैसी फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया है.
इसके बाद 70 साल की उम्र में कबीर ने परवीन दोसांझ से चौथी शादी की. परवीन एक टीवी प्रोड्यूसर हैं. 10 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2016 में दोनों ने शादी कर ली. बता दें कि कबीर की चौथी पत्नी परवीन, कबीर की बेटी पूजा बेदी से 4 साल छोटी हैं. वहीं इस शादी के बाद खबरें आई थी कि कबीर और उनकी बेटी पूजा से रिश्ते खराब हो गए थे.
Amazon Prime Phone party sale: स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक डिस्काउंट, ग्राहकों की हुई मौज!
भूमि पेडणेकर पहुंची उज्जैन, महाकाल के किए दर्शन, देखें सादगी भरे PHOTOS
34 साल की उम्र में दुल्हनिया बनीं 'चक दे इंडिया' की 'कोमल चौटाला', एक फिल्म ने दिलाई बेशुमार शौहरत, देखें PHOTOS
Border Gavaskar Trophy: कैसे लगेगा ऑस्ट्रेलिया का बेड़ा पार, शीर्ष 5 स्कोरर में 4 ले चुकेे हैं संन्यास