मेहर बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल की एक्स वाइफ भी हैं. हाल ही में अर्जुन रामपाल और उनका तलाक हुआ है. (फोटो: मेहर जेसिया के इंस्टाग्राम से)
80 के दशक में जेसिया के करियर की शुरुआत हुई थी. उन्होंने साल 1986 में फेमिना मिस इंडिया का खिताब जीता था. (फोटो: मेहर जेसिया के इंस्टाग्राम से)
अर्जुन और मेहर की मुलाकात मॉडलिंग के दिनों में हुई थी. अर्जुन स्ट्रगल कर रहे थे जबकि मेहर सुपर मॉडल थीं. (फोटो: सोशल मीडिया से)
अर्जुन ने एक इंटरव्यू में बताया था कि जब वो पहली बार रैंप वॉक कर रहे थे तब उन्हें इतना डर लग रहा था कि उन्होंने अपने साथ वॉक कर रही मॉडल का हाथ पकड़ लिया था. वो मॉडल मेहर ही थीं. (फोटो: सोशल मीडिया से)
दोनों काफी वक्त साथ गुजारने लगे और फिर दोनों को प्यार हो गया. दोनों ने 1998 में शादी की थी. मेहर उम्र में अर्जुन से करीब दो साल बड़ी हैं. अर्जुन और मेहर की दो बेटियां हैं. उनकी बड़ी बेटी का नाम है माहिका और छोटी बेटी का नाम है मायरा. (फोटो: मेहर जेसिया के इंस्टाग्राम से)
अर्जुन और मेहर के बीच रिश्ते तब खराब होने लगे जब अर्जुन का नाम ऋतिक रोशन की पत्नी सुजैन खान से जुड़ने लगा. दोनों ने शादी के 20 साल बाद तलाक लेने का निर्णय लिया. (फोटो: सोशल मीडिया से)
साल 2018 से ही अर्जुन रामपाल और गैब्रिएला डेमेट्रियड्स के रिलेशनशिप की खबरें सामने आने लगी थीं. अर्जुन ने 2019 में ये जानकारी दी थी वो और उनकी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला पैरेंट्स बनने वारे हैं. हाल ही में दोनों एक बेटे के पेरेंट्स बने हैं. मेहर से तलाक के पहले ही अर्जुन गैब्रिएला के साथ रहने लगे थे. उनकी लव लाइव चर्चा में थी. (फोटो: अर्जुन रामपाल के इंस्टाग्राम से)
फैन ने की केएल राहुल के साथ UNSEEN PHOTO की डिमांड, अथिया शेट्टी ने दिया ऐसा रिएक्शन
Happy Birthday: फिल्मों से दूर, इंटरनेट पर सनसनी हैं मिनिषा लांबा, तस्वीरें मचा रही हैं धूम
PHOTOS: अमृतसर से जयनगर जा रही ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, टला बड़ा हादसा
स्टेच्यु ऑफ यूनिटी देखने वाले कर सकेंगे खूबसूरत Vista Dome कोच में सफर, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन