बॉलीवुड के सुपरहिट अभिनेता जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ आज अपना 29वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड के सबसे युवा अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत फिल्म हीरोपंती से की थी. अपने करियर के कुछ ही सालों में उन्होंने काफी सफलता देखी है. वहीं टाइगर की फिल्म बागी 2 ने अपनी रिलीज के साथ ही सफलता के झंडे गाड़ दिए थे.
इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 25 करोड़ की कमाई कर ये साबित कर दिया कि टाइगर को एक बड़ी हिट के लिए किसी त्योहार के सीजन की जरूरत नहीं है. केवल पांच सालों में टाइगर फिल्म जगत के उन सितारों में शामिल हो गए हैं, जो केवल अपने दम पर एक बड़ी हिट फिल्म दे सकता है.
टाइगर की फिल्म हीरोपंती, बागी, बागी 2 की रिलीज डेट के लिए किसी त्योहार का इंतजार नहीं किया गया लेकिन ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. बागी ने 127 करोड़ और बागी-2 ने 250 करोड़ की कमाई की थी.
अपनी फिल्मों के लिए दर्शकों का प्यार पाकर टाइगर श्रॉफ ने उनका अभार व्यक्त करते हुए कहा, भारत में किसी त्योहार पर पूरा परिवार एक साथ समय बिताने के लिए मनोरंजन को एक बड़ा माध्यम मानता है. बड़े होने पर स्पेक्ट्रम के दूसरे छोर का हिस्सा बनने के बाद, मैंने देखा कि मेरी फिल्मों को त्योहार के सीजन के बिना भी बहुत प्यार मिला है. इसके लिए मैं अपने फैंस का बहुत आभारी हूं.
टाइगर के आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर के सीक्वल में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म से अभिनेता चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे भी अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं.
फैन ने की केएल राहुल के साथ UNSEEN PHOTO की डिमांड, अथिया शेट्टी ने दिया ऐसा रिएक्शन
Happy Birthday: फिल्मों से दूर, इंटरनेट पर सनसनी हैं मिनिषा लांबा, तस्वीरें मचा रही हैं धूम
PHOTOS: अमृतसर से जयनगर जा रही ट्रेन के 2 डिब्बे पटरी से उतरे, टला बड़ा हादसा
स्टेच्यु ऑफ यूनिटी देखने वाले कर सकेंगे खूबसूरत Vista Dome कोच में सफर, पीएम मोदी ने किया उद्घाटन