मुंबई. एक्ट्रेस असिन थोटुम्मकल (Asin Thottumkal) ने आमिर खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था और उनकी यह फिल्म बॉलीवुड के 100 करोड़ क्लब की पहली फिल्म बन गई. इसके बाद असिन ने सलमान के साथ दो सुपरहिट फिल्में की. यह रिकॉर्ड बनाने वाली एक्ट्रेस असिन का आज जन्मदिन है. वे आज 34 साल की हो गईं.
असिन थोटुम्मकल ने साल 2008 में आमिर खान के साथ बॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत की. वो 2001 से दक्षिण भारतीय फिल्मों में सक्रिय थीं और दक्षिण भारत की फिल्म ‘गजनी’ की हीरोइन रह चुकी थीं. बॉलीवुड में जब 2008 में इस फिल्म का रीमेक आया तो लीड तो सूर्या की जगह आमिर ने लिया पर फीमेल लीड के लिए असिन को ही रखा गया. गजनी सुपरहिट हुई.
2009 में असिन ने सलमान खान के साथ अपनी दूसरी फिल्म ‘लंदन ड्रीम्ज़’ की. हालांकि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर उतनी सफलता नहीं मिली. इस फिल्म में सलमान और अजय देवगन ने 10 साल बाद साथ में काम किया था, लेकिन ये फैक्टर भी फिल्म को हिट नहीं करवा सका. इसके बाद भी सलमान खान असिन की एक्टिंग से इम्प्रेस हुए और असिन को उनकी अगली फिल्म मिल गई.
2011 में असिन ने सलमान के साथ रेडी फिल्म की और इस फिल्म ने 100 करोड़ का कारोबार किया. असिन की दूसरी 100 करोड़ी फिल्म के साथ ही वे निर्माताओं और निर्देशकों की पहली पसंद बन गईं.
असिन ने बताया कि उन्हें एक के बाद एक कई फिल्मों के ऑफर आ रहे थे लेकिन वो बेहद चूज़ी रहीं. उन्होंने साल में एक ही फिल्म की और रेडी के बाद हाउसफुल 2 में काम किया.
साल 2012 में असिन की लगातार तीन फिल्में आईं, हाउसफुल 2, बोल बच्चन और खिलाड़ी 786 जैसी फिल्मों में वो नज़र आईं. इन फिल्मों ने अच्छा कारोबार भी किया और सलमान, आमिर, अक्षय के साथ काम करना तो किसी के लिए ड्रीम हो सकता था, पर असिन ने बॉलीवुड से चुपचाप किनारा कर लिया.
वे आखिरी बार निर्देशक उमेश शुक्ला की फिल्म ‘ऑल इज़ वेल’ में दिखाई दीं. इस फिल्म की असफलता के बाद उन्होंने न तो बॉलीवुड और न ही दक्षिण भारत की कोई फिल्म साइन की. अपने करियर के पीक पर उन्होंने माइक्रोमैक्स के सीईओ राहुल शर्मा से विवाह कर लिया और करियर को अलविदा कह दिया. असिन अब भी अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा
PICS: ऐजाज खान सहित ये टीवी सेलेब्स भी अपने पार्टनर को दे चुके हैं प्यार में धोखा
जब PAK में खुफिया ऑपरेशन के दौरान लगभग पकड़े गए थे अजित डोभाल
Sara Ali Khan ने मालदीव्स से शेयर की Bold फोटोज, जबरदस्त Looks पर फैंस फिदा