बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता प्रतीक बब्बर (Prateik Babbar) का आज जन्मदिन (Birthday) है. 28 नवंबर 1986 को जन्मे प्रतीक राज बब्बर (Raj Babbar) और स्मिता पाटिल (Smita Patil) के बेटे हैं. प्रतीक के जन्मदिन पर हम आपको बता रहे हैं उनकी उन 5 फिल्मों के बारे में जिन्हें आप OTT प्लेटफॉर्म पर भी देख सकते हैं. (फोटो: प्रतीक बब्बर के इंस्टाग्राम से)
दम मारो दम
दम मारो दम फिल्म साल 2011 में रिलीज हुई थी. ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म थी, जिसका निर्देशन रोहन सिप्पी ने किया है. फिल्म में अभिषेक बच्चन, राणा दग्गुबती, बिपाशा बासु, प्रतीक बब्बर और आदित्य पंचोली जैसे कई बड़े कलाकार थे. फिल्म में प्रतीक ने लॉरेंस नाम के एक युवा का किरदार निभाया था. फिल्म ड्रग्स और उससे जुड़े रैकेट के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी उपलब्ध है. (फोटो: सोशल मीडिया)
आरक्षण
प्रकाश झा के निर्देशन में बनी फिल्म आरक्षण ने 2011 पर सफलता का स्वाद चखा था. फिल्म कई बड़े स्टार थे. फिल्म की कहानी भारत में आरक्षण के मुद्दे पर आधारित थी. प्रतीक बब्बर ने एक स्टूडेंट का रोल निभाया था. ये फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है. (फोटो: सोशल मीडिया)
धोबी घाट
साल 2011 में आई फिल्म धोबी घाट ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. ‘धोबी घाट’ का निर्देशन किरण राव ने किया था. आमिर खान ने इस फिल्म के रिलीज से पहले ही बता दिया था कि यह मेनस्ट्रीम सिनेमा नहीं है. यह वास्तविकता के निकट की फिल्म है, जिसका ट्रीटमेंट एक आर्ट फिल्म की तरह है. फिल्म की कहानी चार किरदारों के इर्दगिर्द घूमती है, जो अलग-अलग पृष्ठभूमि से मुंबई आए हुए हैं. चारों किरदारों की कहानी अलग-अलग है जो एक-दूसरे से जुड़ी हुई है. इस फिल्म में प्रतीक बब्बर की काफी तारीफ हुई थी. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर भी उपलब्ध है. (फोटो: सोशल मीडिया)
एक दीवाना था
फिल्म एक दीवाना था 2012 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा थी, जिसका निर्देशन गौतम मेनन ने किया है. फिल्म में प्रतीक बब्बर और एमी जैक्सन ने अभिनय किया है. तमिल फिल्म विन्नैथांडी वरुवाया का हिंदी रिमेक है ये फिल्म. ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है. (फोटो: सोशल मीडिया)
अमरीका
इस फिल्म की कहानी एक ऐसे युवा की है जो अपने खोए हुए भाई की तलाश में है. फिल्म में प्रतीक बब्बर, राजेश तैलांग और आदिल हुसैन जैसे दिग्गज अभिनेता हैं. फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत नायर ने किया है. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. (फोटो: सोशल मीडिया)
आयुष्मान खुराना ने पत्नी ताहिरा कश्यप को रोमांटिक नोट लिखकर किया बर्थडे विश, पोस्ट की उनकी तस्वीरें
PICS: 67 साल से नहीं नहाया है 87 साल का यह बुजुर्ग, रहने का ढंग है अनोखा
अमेरिका के नए राष्ट्रपति Joe Biden अगले 100 दिन में करेंगे ये काम, दुनिया की रहेगी नज़र
ICC Test Rankings: ऋषभ पंत ने लगाई लंबी छलांग, मार्नस लाबुशेन ने विराट कोहली को पछाड़ा