साल 2020 बॉलीवुड के लिए उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. इस साल कई दिग्गज कलाकारों ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. इनमें बॉलीवुड के बड़े एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी शामिल हैं. सुशांत की आत्महत्या सभी के लिए हैरान करने वली न्यूज थी. सुशांत की मौत से बॉलीवुड में ड्रग्स मामले ने बड़ा रूप ले लिया. दरअसल जब सुशांत केस की जांच शुरु हुई तो उनकी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर शक की सूई घूमने लगी. जब सीबीआई ने अपने हाथों में केस लिया तो रिया के तार ड्रग्स से भी जुड़े मिले. इस मामले में एनसीबी की एंट्री हुई और फिर एक के बाद एक कई बड़े सितारों के नाम सामने आ गए. आइए आपको बताते हैं कि साल 2020 में ड्रग्स के मामले में किन-किन सितारों का नाम सामने आया.
(फोटो: दीपिका और रिया के इंस्टाग्राम से)
दीपिका पादुकोण
ड्रग्स मामले में दीपिका का नाम जुड़ना सबसे हैरान करने वाला था. इस मामले में दीपिका की मैनेजर करिश्मा प्रकाश का भी नाम सामने आया था. दीपिका और करिश्मा की व्हाट्सएप चैट काफी वायरल हुई जिसमें दीपिका माल के लिए पूछ रही थीं. दीपिका को एनसीबी ने अपने दफ्तर में पूछताछ के लिए भी बुलाया था. (फोटो: दीपिका के इंस्टाग्राम से)
सारा अली खान
सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के मामले में जब ड्रग्स केस की बात सामने आई तो सारा अली खान का भी नाम उठना शुरु हो गया. एनसीबी से पूछताछ के दौरन सारा ने कबूल किया कि केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान वो और सुशांत सिंह राजपूत रिलेशनशिप में थे. उन्होंने ये भी बताया कि उन्होंने सुशांत को केदारनाथ की शूटिंग के दौरान ड्रग्स लेते देखा था. वो सुशांत के साथ कुछ पार्टीज में भी गई थीं जहां ड्रग्स लिया जा रहा था मगर उन्होंने खुद कभी ड्रग्स नहीं लिया. (फोटो: सारा के इंस्टाग्राम से)
रिया चक्रवर्ती
बॉलीवुड में जब ड्रग्स की परतें खुलने लगीं तब सबसे बड़ा नाम जो निकलकर सामने आया, वो था रिया चक्रवर्ती का. रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड थीं. सुशांत की मौत के बाद रिया शक के घेरे में थीं. पहले सीबीआई ने जब जांच शुरु की तो ड्रग्स का मामला सामने आया. एनसीबी से पूछताछ में रिया ने पहले तो ड्रग्स की बात से इनकार कर दिया मगर बाद में जब उनकी और उनके भाई शोविक की चैट सामने आई तो पता चला कि रिया ड्रग्स खरीदती थीं और सप्लाई भी कराती थीं. रिया को कुछ दिन जेल में भी गुजारना पड़ा था. (फोटो: रिया के इंस्टाग्राम से)
श्रद्धा कपूर
जब सुशांत सिंह राजपूत और मामले में ड्रग्स एंगल आया तो सुशांत के साथ काम करने वाले सेलेब्स से भी ड्रग्स को लेकर पूछताछ हुई. अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को भी एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया. श्रद्धा ने एनसीबी से कहा कि छिछोरे फिल्म की शूटिंग के दौरन उन्होंने सुशांत को वैनिटी वैन में ड्रग्स लेते देखा था. (फोटो: श्रद्धा के इंस्टाग्राम से)
रकुल प्रीत सिंह
रकुल प्रीत सिंह की ड्रग्स चैट रिया चक्रवर्ती के साथ काफी वायरल हुई थी. एनसीबी के सूत्रों ने ये बताया भी था कि रकुल ने एनसीबी के सामने इस बात को माना कि उन्होंने 2018 में रिया से ड्रग्स को लेकर चैट की थी. रकुल ने कहा था कि रिया उनके घर पर ड्रग्स छोड़कर चली गई थीं. इसी को लेकर दोनों में चैट हुई थी. (फोटो: रकुल के इंस्टाग्राम से)
अर्जुन रामपाल
बॉलीवुड में ड्रग्स मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी वैसे कई और सेलेब्स जांच के घेरे में आ गए. इसी कड़ी में अर्जुन रामपाल का भी नाम आया. अर्जुन से एनसीबी ने 7 घंटे पूछताछ की थी. अर्जुन ने बाद में कहा था कि उनका ड्रग्स से कुछ लेना देना नहीं है. (फोटो: अर्जुन के इंस्टाग्राम से)
गेब्रियला डेमेट्रिएडेस
अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड गेब्रियला भी ड्रग्स मामले में जांच के दायरे में आई थीं. उनसे भी एनसीबी ने पूछताछ की थी. (फोटो: गेब्रियला के इंस्टाग्राम से)
फिरोज नाडियाडवाला
एनसीबी ने प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला के घर से भी कुछ दिन पहले ड्रग्स बरामद किया था. इसके चलते फिरोज की पत्नी शबाना सईद को भी गिरफ्तार किया गया था. (फोटो: सोशल मीडिया से)
भारती सिंह
कॉमेडियन भारती सिंह भी एनसीबी के जांच के घेरे में आई थीं. भारती के घर पर एनसीबी ने छापेमारी की थी जहां से गांजा बरामद हुआ था. एनसीबी ने पूछताछ में कबूला कि उन्होंने ड्रग्स लिया था. भारती के अलावा उनके पति को भी गिरफ्तार किया गया था. अब दोनों को जमानत मिल चुकी है. (फोटो: भारती के इंस्टाग्राम से)
प्रीतिका चौहान
ड्रग्स रैकेट के मामले में एनसीबी ने टीवी की अभिनेत्री प्रीतिका चौहान को गिरफ्तार किया था. प्रीतिका चौहान पर ड्रग्स लेने और सप्लाई करने का आरोप है. प्रीतिका टीवी के कई शोज में नजर आ चुकी हैं. (फोटो: सोशल मीडिया से)