साल 2021 में बॉक्स ऑफिस (Bollywood Movies Box Office 2021) में बॉलीवुड स्टार्स का जलवा देखने को मिला. अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की कुछ फिल्मों ने जबरदस्त कमाई की, वहीं सलमान खान (Salman Khan) ने 'अंतिम' (ANTIM Box Office Collection) में अपने चिर-परिचित अंदाज से लोगों का ध्यान खींचा. दर्शकों ने फिल्मों की स्टारकास्ट के साथ-साथ उनके कॉन्टेंट पर भी गौर किया. आयुष्मान खुराना 'चंडीगढ़ करे आशिकी' से एक बार फिर अपना जलवा दिखाने में कामयाब रहे. आइए, इस साल बॉलीवुड की 5 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में जानें.
साल 2021 में सिनेमाघर कोविड-19 महामारी की वजह से ज्यादातर समय बंद रहे. हालांकि, कुछ बॉलीवुड फिल्में (Bollywood Movies Box Office 2021) थियेटर में शानदार तरीके से रिलीज हुईं और इस मुश्किल भरे दौर में फिल्म इंडस्ट्री के लिए नई उम्मीद बनकर उभरीं. आइए, नया साल के जश्न से पहले साल 2021 में सबसे ज्यादा कमाई (Highest grossing Bollywood Movies 2021) करने वाली बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जान लें.
रोहित शेट्टी की यह फिल्म साल 2021 में रिलीज हुई सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. इसे 160 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था. अब तक, इसका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 293.34 करोड़ रुपये है और इसकी कमाई वक्त बीतने के साथ बढ़ रही है.
यह फिल्म 'सलमान खान फिल्म्स' के बैनर तले बनी है, जिसे महेश मांजरेकर ने निर्देशित किया है. इस थ्रिलर फिल्म ने 58.26 करोड़ रुपये कमाए हैं. यह फिल्म 26 नवंबर को रिलीज हुई थी. यह अभी भी दुनियाभर में देखी जा रही है. यानी टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अभी और बढ़ेगा.
यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी फिल्म है, जिसमें अक्षय कुमार, लारा दत्ता, हुमा कुरैशी और वाणी कपूर ने अभिनय किया था. यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है. रंजीत एम. तिवारी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने दुनिया भर में 50.58 करोड़ रुपये की कमाई की है. फिल्म ने पहले दिन भारत में 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
यह रोमांटिक एक्शन फिल्म 3 दिसंबर को रिलीज हुई थी और साल की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 33.90 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसमें अहान शेट्टी और तारा सुतारिया हैं.
अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित फिल्म 'चंडीगढ़ करे आशिकी' 10 दिसंबर को रिलीज हुई थी और अब तक इसने 31.85 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. आयुष्मान खुराना और वाणी कपूर स्टारर इस रोमांटिक फिल्म ने साल 2021 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में 5वां स्थान हासिल किया है. यह अभी भी सिनेमाघरों में चल रही है.