नई दिल्ली. उम्मीद है अब तक आपने इन्हें पहचान ही लिया होगा, अगर इस एक्ट्रेस को पहचानने में अभी भी आपको दिक्कत आ रही है, तो चलिए आपको कुछ हिंट और दे देते हैं. ये एक्ट्रेस वैसे तो पंजाब से हैं, लेकिन इनको असली पहचान सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' से मिली और यह घर-घर छा गईं. (फोटो साभारः Instagram @shehnaazgill)
वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज जल्द ही अपने एक नए म्यूजिक वीडियो में नजर आने वाली हैं, जिसका नाम 'घनी सयानी' है. म्यूजिक वीडियो 'घनी सयानी' में वह एमसी स्क्वायर के साथ नजर आने वाली हैं, जिसका फर्स्ट लुक भी शहनाज ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. (फोटो साभारः Instagram @shehnaazgill)
'इस प्यार को मैं क्या नाम दूं', जब बूढ़ों ने कम उम्र की लड़कियों से की शादी, समाज में उड़ा बहुत मजाक
कौन है वो शख्स जो नंगे बदन घंटों बर्फ के अंदर बैठ सकता है? दुनिया उसे कहती है आइसमैन
PHOTOS: वेडिंग एनिवर्सरी पर पति संग ट्विनिंग करते दिखीं मौनी रॉय, फैंस ने खूब लुटाया प्यार
शर्मीले केएल राहुल का रोमांटिक रंग जाहिर, पत्नी के साथ शादी के बाद पहली तस्वीर पोस्ट कर चौंकाया