नई दिल्ली. बॉलीवुड कलाकारों के साथ ऐसा कई बार हो चुका है कि पहले वह किसी फिल्म में काम करने से इनकार कर देते हैं और बाद में जब वही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा जाती है, तो बाद में उन्हें इस बात का पछतावा होता है कि उन्होंने एक बड़ा अवसर खो दिया. इसी क्रम में अब बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला (Juhi Chawla) ने यह खुलासा किया है कि उन्होंने अपने करियर की दो बड़ी फिल्मों में एक लीड एक्ट्रेस के रूप में काम करने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद ये बड़ी फिल्में दूसरी अभिनेत्री के पास चली गईं. (फोटो साभारः Instagram @iamjuhichawla)
जूही ने दो बड़ी फिल्मों के नाम लिए, और बताया कि इन फिल्मों के लिए सबसे पहले उनके पास ऑफर आया था, जिसमें उन्होंने काम करने से इनकार कर दिया था. अपनी गलती को उन्होंने मूर्खतापूर्ण रैवये का हवाला दिया. (फोटो साभारः Instagram @iamjuhichawla)
जूही चावला ने खुलासा किया कि उन्होंने राजा हिंदुस्तानी और दिल तो पागल है जैसी फिल्मों में काम करने से इनकार कर दिया था. (फोटो साभारः Instagram @iamjuhichawla)
जूही ने माधुरी दीक्षित की भी तारीफ कीं. उन्होंने कहा कि वह उनसे बड़ी ब्लकबस्टर थीं. जूही ने कहा कि माधुरी अपने शानदार डांस और एक्सप्रेशन की वजह से बहुत आगे निकल गईं. (फोटो साभारः Instagram @iamjuhichawla)
फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद जूही इन दिनों पर्यावरण से जुड़े कामों पर फोकस हैं. उन्होंने कहा, भले ही लॉकडाउन आर्थिक रूप से लोगों पर कठोर था, लेकिन पर्यावरण की दृष्टि से यह सबसे अच्छी बात थी, मैंने अपने बगीचे में इतनी साफ हवा और इतने सारे पक्षी नहीं देखे. यह बहुत अच्छा था और मुझे यह महसूस हुआ, जिस तरह से पृथ्वी शायद हमारे लिए बनी थी, लेकिन देखो कि हमने इसके लिए क्या किया है. (फोटो साभारः Instagram @iamjuhichawla)