फिल्म 'वॉर' (War) की सफलता के बाद लोगों ने वाणी कपूर (Vaani Kapoor) पर ध्यान देना शुरू किया था. आज उनके पास कई दिलचस्प फिल्में हैं, जिसमें वह बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स के साथ अभिनय करती नजर आएंगी. वह सोशल मीडिया में काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ अक्सर अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं.
हाल में एक्ट्रेस वाणी कपूर (Vaani Kapoor) ने अपनी बेहद खूबसूरत फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. फैंस जिन्हें देख कर फूले नहीं समा रहे हैं. यकीनन, ये फोटोज उनके लाखों फैंस का दिल जीत रही है. (फोटो साभारः Instagram/vaanikapoor)
आप वाणी कपूर (Vaani Kapoor) की इस स्टनिंग फोटो में उन्हें घुटने तक की ड्रेस पहने देख सकते हैं. सफेद स्नीकर्स में उनका लुक पूरा लगता है. वह हमेशा की तरह स्टनिंग लग रही हैं. (फोटो साभारः Instagram/vaanikapoor)
वाणी कपूर (Vaani Kapoor) के फैंस इस फोटो में एक्ट्रेस को सुबह की धूम का आनंद लेते हुए देख सकते हैं. यह फोटो उनके फैंस का दिन बनाने के लिए काफी है. वह अपनी दोस्त के साथ शानदार वक्त बिताने से काफी खुश हैं. (फोटो साभारः Instagram/vaanikapoor)
वाणी सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं. वह फैंस के साथ अपनी कई हॉट फोटोज और वीडियोज शेयर करती हैं. फैंस भी उनकी तस्वीरें देख-देख कर थकते नहीं हैं. (फोटो साभारः Instagram/vaanikapoor)
इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस के 40 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. काम की बात करें तो वाणी के पास इस समय कई दिलचस्प फिल्में हैं. वह निर्देशक अभिषेक कपूर की फिल्म में काम कर रही हैं. (फोटो साभारः Instagram/vaanikapoor)
वाणी की अगली फिल्म का नाम है- 'चंडीगढ़ करे आशिकी' (Chandigarh Kare Aashiqui). वह इस फिल्म के जरिये पहली बार आयुष्मान खुराना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. (फोटो साभारः Instagram/vaanikapoor)
वाणी कपूर (Vaani Kapoor) अक्षय कुमार की फिल्म 'बेल बॉटम' (Bell Bottom) में भी अहम रोल निभा रही हैं. फिल्म में उनके अलावा हुमा कुरैशी, लारा दत्ता सहित कई और स्टार्स ने काम किया है. (फोटो साभारः Instagram/vaanikapoor)
वह फिल्म 'शमशेरा' (Shamshera) में भी काम कर रही हैं, जिसमें संजय दत्त (Sanjay Dutt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoo) बेहद अहम रोल निभा रहे हैं. (फोटो साभारः Instagram/vaanikapoor)
फिल्म ‘वॉर’ में वाणी की दमदार मौजूदगी थी. वह भी समय-समय पर जताती रही हैं कि वह ऐसे ही रोल करना पसंद करेंगी, जिसमें स्त्री को सिर्फ सजावटी वस्तु की तरह पेश न किया गया हो. वह किसी किरदार को चुनने से पहले उसकी अहमितय परखती हैं, ताकि नायिका को भी वह सम्मान मिल सके जो नायक को मिलता है. (फोटो साभारः Instagram/vaanikapoor)