श्रीलंकाई मॉडल जैकलीन फर्नांडीस ने बॉलीवुड में कम समय में ही बड़ा नाम कमा लिया है. (फोटो: जैकलीन फर्नांडीस के इंस्टाग्राम से)
लोग उनकी खूबसूरती और अदाओं के दीवाने हैं. इसी वजह से सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही उन्हें 47.5 मिलियन लोग फॉलो करते हैं. (फोटो: जैकलीन फर्नांडीस के इंस्टाग्राम से)
आज ही जैकलीन ने मॉर्निंग सेल्फी सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इन तस्वीरों में जैकलीन बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. (फोटो: जैकलीन फर्नांडीस के इंस्टाग्राम से)
इन दो तस्वीरों को पोस्ट करते हुए जैकलीन ने लिखा- हर किसी का दिन आज अच्छा रहे! स्वस्थ और खुश रहें! जैकलीन की इस तस्वीर को लाखों लोगों ने लाइक किया है और कई सेलेब्स कमेंट कर जैकलीन की तारीफ भी कर रहे हैं. (फोटो: जैकलीन फर्नांडीस के इंस्टाग्राम से)
कुछ दिन पहले ही जैकलीन ने बैले डांस के पोज में कुछ फोटोज अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं जिसमें वो काफी हॉट लग रही थीं. (फोटो: जैकलीन फर्नांडीस के इंस्टाग्राम से)
पिछले साल दिसंबर के महीने में जिम से जैकलीन ने इस फोटो को पोस्ट किया था. ये फोटो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी. (फोटो: जैकलीन फर्नांडीस के इंस्टाग्राम से)
पिछले साल नवंबर में जैकलीन ने बिना कपड़ों के ये फोटो पोस्ट की थी. इस फोटो को उनके फैंस समेत अन्य लोगों ने बहुत पसंद किया था. उनकी इस फोटो को 20 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया था. (फोटो: जैकलीन फर्नांडीस के इंस्टाग्राम से)
जैकलीन अपने ग्लैमरस और हॉट लुक से फिल्मों में भी दर्शकों को दीवाना बना लेती हैं. मर्डर-2, हाउजफुल-2, किक, जुड़वा-2, ढिशूम जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. (फोटो: जैकलीन फर्नांडीस के इंस्टाग्राम से)
साल 2021 जैकलीन के लिए बहुत व्यस्थ गुजरने वाला है. वो सलमान खान के साथ राधे में नजर आने वाली हैं. इसके अलावा उन्होंने भूत पुलिस और बच्चन पांडे की भी शूटिंग शुरू कर दी है. वो रणवीर सिंह के साथ सर्कस में भी नजर आएंगी और फिर से सलमान के साथ किक-2 में धमाल मचाएंगी. (फोटो: जैकलीन फर्नांडीस के इंस्टाग्राम से)
साल 2006 में जैकलीन मिस यूनिवर्स श्रीलंका बनी थीं और उसी साल मिस यूनिवर्स की दौड़ में उन्होंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया था. (फोटो: जैकलीन फर्नांडीस के इंस्टाग्राम से)
PHOTOS : इंदौर का जीरो वेस्ट वार्ड देखकर उत्तराखंड की टीम बोली- वाह!! क्या बात है
अहान शेट्टी बिलकुल अपने पापा सुनील शेट्टी की तरह ही हैं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं PICS
सॉन्ग 'नदियों पार' के बाद, अब धमाल मचा रही जाह्नवी कपूर की PICS पर भी डालिए नजर
PHOTOS: इंटरनेट पर ट्रेंड कर रही हैं Aditi Rao की ये फोटोज, फैशन मैगजीन के कवर पेज पर आईं नजर