जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. बॉलीवुड में वह उम्दा एक्टिंग के अलावा अपने लुक्स और स्टाइल के लिए भी फेमस हैं. इसी बीच अदाकार ने अपने इंस्टाग्राम पर एशियन मैगजीन 'खुश' के साथ अपने ब्राइडल फोटोशूट की शानदार तस्वीरें साझा कीं. स्टार किड को दो खूबसूरत लहंगे में कैमरे के लिए शानदार पोज देते हुए देखा गया. इसके अलावा एक्ट्रेस की फोटो को फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने भी अपने सोशल अकाउंट शेयर किया है. (फोटो साभार @khushmag/instagram)
फोटोशूट के पहले शॉट में जाह्नवी काफी खूबसूरत इंडियन ब्राइडल नजर आ रही हैं. अदाकारा के इस लहंगे को फैशन डिजाइनर तरुण तहिलियानी ने डिजाइन किया है. गले में हैवी चोकर, अंगूठियां, ढेर सारे सोने की चूड़ियाँ, हेवी मांगटीका और नाक में नथ पहने हुए वह वाकई में प्यारी लग लग रही हैं. (फोटो साभार @khushmag/instagram)
Sara Ali Khan New Photo: पर्पल साड़ी में बेहद हसीन लगीं सारा अली खान, देखिए
Monalisa PICS: मोनालिसा ने बिना मेकअप वाले लुक से इंटरनेट पर मचाया तहलका! तस्वीरों पर नजरें टिकाए रहे फैंस
Keerthy Suresh PICS: वेडिंग ड्रेस के लिए कीर्ति सुरेश ने चुना ऑफ शोल्डर गाउन, मॉडर्न लुक में ढाया कहर
आपके नीरस जीवन में खुशियां भर देंगे चावल के ये अचूक उपाय