जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) बॉलीवुड की लीडिंग एक्ट्रेस में से एक हैं. ईशान खट्टर के साथ साल 2018 में फिल्म 'धड़क' से डेब्यू करने वालीं जाह्नवी ने अब तक भले चार फिल्मों में काम किया हो, लेकिन अपने किरदारों से साबित कर दिया वह सुपरस्टारडम के रास्ते पर हैं. एक्टिंग के साथ-साथ जाह्नवी ट्रेवलिंग, लिटरेचर और डांस का शौक है, लेकिन क्या आप जानते हैं श्रीदेवी की लाडली अपने होने वाले फ्यूचर पाटर्नर (Janhvi Kapoor future partner) में कौन-कौन सी क्वालिटीज चाहती हैं. फोटो साभार-@janhvikapoor/Instagram
25 साल की डीवा, जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) फिलहाल तो किसी को डेट नहीं कर रहीं, लेकिन अपने फ्यूचर पाटर्नर (Janhvi Kapoor future partner) की तलाश में जरूर हैं. एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुद खुलासा करते हुए उन 6 क्वालिटीज के बारे में बताया था, जो उन्हें अपने पाटर्नर में चाहिए ही चाहिए. फोटो साभार-@janhvikapoor/Instagram
किसी को पसंद थे बच्चों के खिलौने तो किसी को था मोटी महिलाओं से प्यार! राजाओं का विचित्र शौक जानकर चौंक जाएंगे
जन्माष्टमी के अवसर पर प्रयागराज के लेटे हनुमान जी को मां गंगा ने नहलाया, देखें मनमोहक तस्वीरें
PHOTOS: चंडीगढ़ में जन्माष्टमी की धूम, मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया, भक्तों में उत्साह
Janmashtami 2022 पर मथुरा-वृंदावन के मंदिरों में रौनक ही रौनक, मन मोह लेंगी ये तस्वीरें