Home / Photo Gallery / entertainment /janhvi kapoor nysa devgan best friend orry see unseen photos

जाह्नवी कपूर और न्यासा देवगन के दिल में है ओरी, PHOTOS में देखिए कौन है ज्यादा क्लोज

Who is Orhan Awatramani : न्यासा देवगन ने दुबई में ओरहान अवतरमणि के साथ न्यू ईयर की पार्टी सेलिब्रेट की. इससे पहले, वे क्रिसमस पार्टी में भी ओरी के साथ नजर आ चुकी हैं. दूसरी तरफ, जाह्नवी कपूर के दिल में भी ओरी के लिए खास जगह है. ऐसे में, सभी के बीच यह कन्फ्यूजन है कि ओरी दोनों में से किसके बॉयफ्रेंड हैं या फिर वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. ओरी के फोटोज को देखें तो वे न्यासा और जाह्नवी दोनों के ही करीब नजर आते हैं.

01

ओरहान अवतरमणि बिजनेसमैन के बेटे हैं और वे स्टार किड्स के खास दोस्तों में शामिल हैं. वे सेलेब्स के साथ नजर आते रहते हैं. सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव हैं. (PC: ओरहान अवतरमानी इंस्टाग्राम)

02

ओरहान को सभी प्यार से ओरी पुकारते हैं. ओरी पार्टी एनिमल हैं और अक्सर बड़ी पार्टीज में नजर आते रहते हैं. बी-टाउन की हर बड़ी पार्टी में वे जरूर शामिल होते हैं.  (PC: ओरहान अवतरमानी इंस्टाग्राम)

03

ओरहान अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टार किड्स के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं. सारा अली खान के साथ भी वे कई बार फोटोज शेयर कर चुके हैं. पहले खबरें थीं कि वे सारा को डेट कर रहे हैं.  (PC: ओरहान अवतरमानी इंस्टाग्राम)

04

सारा के बाद ओरी का नाम जाह्नवी कपूर से जुड़ा. जाह्नवी और ओरी को कई बार साथ देखा जा चुका है. जाह्नवी की मूवीज से जुड़ी पार्टी और प्रीमियर में ओरी खासतौर पर मौजूद रहते हैं.  (PC: ओरहान अवतरमानी इंस्टाग्राम)

05

इंस्टाग्राम पर अक्सर जाह्नवी 'मिस यू' और 'लव यू' जैसे मैसेज ओरी के लिए लिखती रहती हैं. दोनों की बॉन्डिंग देखकर माना जाता है कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.  (PC: ओरहान अवतरमानी इंस्टाग्राम)

06

दूसरी तरफ न्यासा देवगन के साथ भी ओरी की नजदीकियां हैं. ओरी और न्यासा कई बार पार्टी में साथ नजर आ चुके हैं. न्यू ईयर पार्टी के लिए भी न्यासा ने ओरी का ही साथ चुना.  (PC: ओरहान अवतरमानी इंस्टाग्राम)

07

इससे पहले भी न्यासा और ओरी को कई बार साथ स्पॉट किया जा चुका है. क्रिसमस पार्टी के दौरान ओरी पूरे टाइम न्यासा का हाथ थामे नजर आए थे.  (PC: ओरहान अवतरमानी इंस्टाग्राम)

08

न्यासा और जाह्नवी में भी अच्छी दोस्ती है. दोनों ओरी के साथ कई बार साथ भी नजर आ चुकी हैं. यही कारण है कि लोगों को यह कन्फ्यूजन है कि आखिर ओरी के ज्यादा करीब कौन है.  (PC: ओरहान अवतरमानी इंस्टाग्राम)

09

जाह्नवी एक इंटरव्यू में कह भी चुकी हैं कि उनकी जिंदगी में ओरी की खास जगह है. वे हमेशा उनके साथ खड़े रहते हैं. हालांकि जाह्नवी ने यह क्लियर नहीं किया था कि वे उनके बॉयफ्रेंड हैं या नहीं. (PC: ओरहान अवतरमानी इंस्टाग्राम)

  • 09

    जाह्नवी कपूर और न्यासा देवगन के दिल में है ओरी, PHOTOS में देखिए कौन है ज्यादा क्लोज

    ओरहान अवतरमणि बिजनेसमैन के बेटे हैं और वे स्टार किड्स के खास दोस्तों में शामिल हैं. वे सेलेब्स के साथ नजर आते रहते हैं. सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव हैं. (PC: ओरहान अवतरमानी इंस्टाग्राम)

    MORE
    GALLERIES