शाहरुख खान एक बार सच में जेल गए हैं. इस बात ने आपको हैरान कर दिया न... लेकिन ये सच है. खुद शाहरुख ने इस बात का जिक्र किया था. दरअसल, अपने गुस्से के चलते उन्होंने एक ऐसा कांड कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने जेल की हवा खाई.
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को आपने फिल्म डॉन में रील लाइफ जेल में देखा होगा. लेकिन आप ये जानकर हैरान हो जाएंगे कि रीयल लाइफ में भी किंग खान ने जेल का हवा खा रखी है. शाहरुख कई सालों से मुंबई में रह रहे हैं, लेकिन उन्होंने अपना शुरुआती जीवन दिल्ली में बिताया. वह अक्सर मजाक में कहते हैं कि ऐसा लगता है कि वह अपनी दिल्ली की आदतों को नहीं छोड़ पा रहे हैं, खासकर तब जब वह बहुत तनाव में होते हैं. उन्हें जेल में क्यों एक दिन गुजारना पड़ा? इसका कारण भी बॉलीवुड के 'पठान' ने खुद बताया था.
3 सालों के बाद बॉक्स ऑफिस पर वापसी करके शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने बता दिया कि आखिर क्यों उन्हें बॉलीवुड के असली किंग कहा जाता है. शाहरुख अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े किस्सों पर बात करते हैं. नेटफ्लिक्स के शो 'माय नेक्स्ट गेस्ट नीड्स नो इंट्रोडक्शन विद डेविड लेटरमैन' में जब किंग खान पहुंचे, तो उन्होंने अपनी लाइफ से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा सुनाया.
शाहरुख खान एक बार सच में जेल गए हैं. इस बात ने आपको हैरान कर दिया न... लेकिन ये सच है. खुद शाहरुख ने इस बात का जिक्र किया था. दरअसल, अपने गु्स्से के चलते उन्होंने एक ऐसा कांड कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने जेल की हवा खाई. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब
डेविड लेटरमैन ने उन्हें उस न्यूज आर्टिकल की याद दिलाई, जिसके बाद वह आग बबूला हो गए थे. शाहरुख ने फिर बताया कि उस एक आर्टिकल की वजह से वो कितना नाराज हो गए थे और उसी वजह से उन्हें जेल तक जाना पड़ा था. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब
दरअसल, अपने बारे में एक खबर पढ़कर उन्हें गुस्सा आ गया था और उन्होंने गुस्से में मैगजीन के एडिटर को फोन किया. एडिटर ने उनसे कहा, 'इस लेख को मजाक की तरह ले, ये मजाक था'. ये सुनकर शाहरुख अपना आप खो बैठे और मैगजीन के ऑफिस पहुंचकर खूब गाली गलौच की. इसके बाद जब वे एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे तो कुछ पुलिसवाले सेट पर आए और उन्हें अपने साथ चलने को कहा. फाइल फोटो
पुलिस वालों को देख पहले शाहरुख को लगा कि ये पक्का उनके फैन हैं और उनसे मिलने आए हैं. लेकिन कुछ मिनटों के बाद में उन्हें एहसास हुआ कि वे मैगजीन के एडिटर की शिकायत पर उन्हें गिरफ्तार करने आए हैं. शाहरुख ने बताया था कि पुलिस स्टेशन पर वह अपनी अकड़ के साथ पहुंचे और जैसे ही कुर्सी पर बैठने लगे तो पुलिस अधिकारियों ने उन्हें हड़का दिया और कहा, 'बैठो नहीं! खड़े रहो वहां पर.' फाइल फोटो
शाहरुख ने बताया था कि फिर मैं उनके साथ चला गया और मैंने पहली बार सेल देखी. वो बहुत छोटी सी जगह पर बना था और बहुत ही गंदा था. हालांकि एक दिन जेल में बीताने के बाद उन्हें बेल मिल गई थी. उनकी बेल नाना पाटेकर ने कराई थी. फाइल फोटो
इसी घटना को एक बार और शाहरुख ने याद किया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि जेल जाने के बाद उनके मन में था कि अब बदला लेकर रहूंगा. लेकिन फिर मैंने सब छोड़ने का फैसला किया, क्योंकि इन सभी चीजों से तब गौरी बहुत परेशान हो गई थी. फोटो साभारः @gaurikhan/Instagram
उस लेख की बात करें तो साल 1993 में आई फिल्म 'माया मेमसाहब' में शाहरुख समेत कई कलाकारों ने बोल्ड सींस दिए थे. मैगजीन के एडिटर ने लिखा था कि फिल्म के निर्देशक केतन मेहता ने अपनी बीवी (दीपा साही) के साथ शाहरुख को एक रात रहने को कहा, जिससे वह एक-दूसरे को जान जाएं और फिर लव सीन शूट करें'. अपने बारे में ऐसी बात पढ़कर शाहरुख गुस्से से लाल हो गए थे. फोटो साभार: @gaurikhan/Instagram
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई
गर्मी में यह फल ही नहीं इसके बीज भी हैं बेहद करामाती, बॉडी से निकाल देंगे चर्बी, 5 अन्य फायदे भी कर देंगे हैरान
High Heels Wearing Tips: हाई हील्स पहनने में आती है दिक्कत, 5 टिप्स करें फॉलो, आसानी से कर लेंगी कैरी