अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने पर्सनल लाईफ को लेकर चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड अभिनेता कबीर बेदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. बॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्मों में काम कर चुके कबीर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत फिल्म 'ताज महल' से की थी. इसके अलावा उन्होंने 'कच्चे धागे', 'खून भरी मांग' और 'मैं हूं न' जैसी फिल्मों में भी शानदार अभिनय किया है.
इसके बाद 70 साल की उम्र में कबीर ने परवीन दोसांज से चौथी शादी की. परवीन एक टीवी प्रोड्यूसर हैं. 10 सालों तक एक दूसरे को डेट करने के बाद साल 2016 में दोनों ने शादी कर ली. बता दें कि कबीर की चौथी पत्नी परवीन, कबीर की बेटी पूजा बेदी से 4 साल छोटी हैं. वहीं इस शादी के बाद खबरें आई थी कि कबीर और उनकी बेटी पूजा से रिश्ते खराब हो गए थे.
'बालिका वधू' की भोली सी 'आनंदी' हो गई हैं काफी ग्लैमरस, छोड़ी टीवी इंडस्ट्री, अब कर रहीं ये काम
हार्दिक की तरह थोड़े स्टाइलिश-थोड़े जिंदादिल थे पापा, 1 अजीब आदत पर कृणाल भी हुए हैरान, MI से जुड़ा है किस्सा
NASA की सबसे बड़ी चेतावनी, धरती पर मंडरा रहा सबसे बड़ा खतरा, अंतरिक्ष से आएगी मुसीबत
भारत की 6 खतरनाक और खूबसूरत सड़कें, हैवी ड्राइवर की बंध जाती है घिग्गी, क्या आप चलाएंगे यहां गाड़ी